100 + फलों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में | 100+ Fruits Name In English And Hindi

Fruits Name In English And Hindi

दोस्तों आज का दौर अंग्रेजी का है. अंग्रेजी का ज्ञान उतना ही आवश्यक है जितना हिंदी का क्योंकि अधिकांश जगहों पर अंग्रेजी भाषा को एक कॉमन भाषा के रुप में इस्तेमाल जाता है. कई बार आपको किसी ऐसी जगह भी जाना पड़ता है जहां की भाषा आपकी स्थानीय भाषा से अलग होती है ऐसे में आपको अंग्रेजी का सहारा ही लेना पड़ता है. वहीं जो लोग पेरेंट्स हैं उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने और नई चीजें सिखाने के लिए भी अंग्रेजी पढ़नी पढ़ती है. HAPPY TO ADVISE हर दिन आपके लिए कुछ न कुछ नई जानकारी लेकर आता है, इसी कड़ी में आज हम आपको 100+ Fruits Name In English And Hindi में बताने जा रहे हैं. इसमें कई फल ऐसे भी हैं जो सामान्य फलों से इतर हैं. इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना बिल्कुल न भूलें.

ये भी पढ़ें – गलत पोज़ीशन में सोना आपक लिए बन सकता है गंभीर

आगे आप पढ़ेंगे

  1. 100+ फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में
  2. फलों में मिलने वाले Nutrition 
  3. फलों को खाने के फाएदे
  4. संबंधित सवाल  | FAQs

100+ फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

दोस्तों आज हम आपको 100 से अधिक फलों के नाम हिंदी के साथ ही साथ अंग्रेजी मे भी बताने जा रहे हैंं. इस पूरी टेबल को अंत तक पढ़ें. Fruits Name In Hindi And English निम्नलिखित हैं. 

क्रम संख्या फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
1 सेब (Apple)
2 एडोकाडो (Avocado)
3 केला (Banana)
4 ब्लूबेरी (Blueberry)
5 ब्लैकबेरी (Blackberry)
6 मैमी सपोटे (Mamey Sapote)
7 आम (Mango)
8 मैंगोस्टीन (Mangosteen)
9 तरबूज (Watermelon)
10 खरबूजा (Muskmelon)
11 काला सपोटे (Black sapote)
12 ब्रेडफ्रूट (Breadfruit)
13 कटहल (Jackfruit)
14 कांटेदार नाशपाती (Prickly pear)
15 कैनिस्टेल (Canistel)
16 चमत्कारी फल (Miracle fruit)
17 संतरा (Orange)
18 ब्लड ऑरेंज (Blood orange)
19 कीनू (Clementine)
20 पपीता (Papaya)
21 शरीफा (Custard Apple)
22 चेरी (Cherry)
23 चिकू (Sapodilla)
24 कलाउडबेरी (Cloudberry)
25 कोको डे मेर (Coco De Mer)

अब तक आपने पढ़े हैं 25 फलों के नाम. फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आपको बताए हैं. अब आप 26 से लेकर 50 तक फलों के नाम पढ़ने जा रहे हैं. आगे पढ़ना न भूलें.

ये भी पढ़ें – स्किल्स डिजिटल मार्केटिंग के लिए

क्रम संख्या फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
26 कृष्णकमल फल (Passion fruit)
27 आडू (Peach)
28 नाशपाती (Pear)
29 खुरमा / तेंदू फल (Persimmon)
30 आलूबुखारा (Plum)
31 नारियल (Coconut)
32 जंगली सेब (Crab apple)
33 करोंदा (Cranberry)
34 ब्लैक करंट (Blackcurrant)
35 झरबेर (Damson)
36 सूखे बेर (Prune)
37 अन्नास (Pineapple)
38 पाइनबेरी (Pineberry)
39 अनार (Pomegranate)
40 श्रीफल (Quince)
41 ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit)
42 अंडा फल (Egg Fruit)
43 एल्डरबेरी (Elderberry)
44 फेजोआ (Feijoa)
45 अंजीर (Fig)
46 रामबूटन (Rambutan)
47 लाल किशमिश (Redcurrant)
48 गुलाब सेब (Rose apple)
49 सालक/ स्नेक फ्रूट (Salak)
50 सोर्ससोप / लक्ष्मण फल (Soursop)

अब तक आपने पढ़ लिए हैं 50 फलों के नाम. फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आपको बताए हैं. अब आप 51 से लेकर 75 तक फलों के नाम पढ़ने जा रहे हैं. आगे पढ़ना न भूलें.

ये भी पढ़ें – Mother Quotes In Hindi

क्रम संख्या फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
51 फिंगर लाइम (Finger Lime)
52 गोजी बेरी (Goji berry)
53 करौंदा (Carissa carandas)
54 अंगूर (Grape)
55 चकोतरा (Grapefruit)
56 सितारा सेब (Star apple)
57 कमरख (Star Fruit)
58 स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
59 सूरीनाम चेरी (Surinam cherry)
60 इमली का फल (Tamarillo)
61 फालसा (Phalsa)
62 अमरूद (Guava)
63 हला फल (Hala Fruit)
64 हनीबेरी (Honeyberry)
65 जामुन (Java plum)
66 इमली (Tamarind)
67 उगली फ्रूट (Jamaican tangelo)
68 सफेद करंट (White Current)
69 सफेद सपोट (White sapote)
70 जबोटिकाबा (Jabuticaba)
71 बरहल (monkey fruit)
72 जापानी आलूबुखारा (Japanese plum)
73 जोस्ताबेरी (Jostaberry)
74 बेर (Jujube)
75 जुनिपर का फल (Juniper berry)

अब तक आपने पढ़ लिए हैं 75 फलों के नाम. फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आपको बताए हैं. अब आप 76 से लेकर 100 तक फलों के नाम पढ़ने जा रहे हैं. आगे पढ़ना न भूलें.

ये भी पढ़ें – भाई बहन पर बेहतरीन शायरी जो छू लेंगे आपका दिल

क्रम संख्या फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
76 काफिर लाइम (Kaffir Lime)
77 किवानो तरबूज (Kiwano)
78 कीवी (Kiwi)
79 मुन्तला (Kumquat)
80 नींबू (Lemon)
81 लोंगान बेरी (Loganberry)
82 लीची (Litchi)
83 मैगलन बरबेरी (Magellan Barberry)
84 मैमी सेब (Mamey Apple)
85 एकी (Ackee fruit)
86 नागफनी बेरी (Hawthorn Berry)
87 बेल (Wood apple)
88 सिंघाड़ा (Water-chestnut)
89 सलाल बेरी (Salal berry)
90 तायबेरी (Tayberry)
91 प्लमकोट (Plumcot fruit)
92 मॉन्स्टेरा डेलिसिओसा (Monstera deliciosa fruit)
93 हकलबेरी (Huckleberry)
94 रसभरी (Gooseberry fruit)
95 डूरियन फल (Durian fruit)
96 कैक्टस नाशपाती (Cactus pear)
97 खुबानी (Apricot)
98 जैतून (OLIVE)
99 आंवला (Indian gooseberry)
100 भिक्षु फल (MONK FRUIT)

ये भी पढ़ें – सिक्किम की राजधानी क्या है

फलों में मिलने वाले Nutrition 

वैसे तो फलों में कई प्रकार के विटामिन तथा अन्य पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व इंसान के बेहतर स्वास्थ्य तथा शारीरिक वृद्धि के लिए काफ़ी आवश्यक होते हैं. अगर जानकारों की मानें तो एक बेहतर डाइट के तहत हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 92 ग्राम फलों का सेवन करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें – गाड़ी नंबर से पता करें कौन है गाड़ी मालिक

कुछ प्रमुख फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी हमने निम्नलिखित टेबल में आपके सामने रखने का प्रयास किया है.

पोषक तत्व (Nutrition) फलों के नाम
विटामिन A आम, पपीता, परसीमोन
विटामिन B(थाइमीन) काजू, अखरोट, बादाम, अनन्नास
विटामिन  B(राइबोफ्लेबिन) बेल, पपीता, काजू, लीची
विटामिन C चैरी, आंवला, अमरुद, नीबू, मीठा नारंगी, लेमन
कार्बोहाईड्रेट रेंजिन, अनन्नास, खजूर, करौंदा, केला, बेल शरीफा, जामुन
प्रोटीन काजू (21.2%), बादाम (20.8%), अखरोट (15.6 %)
वसा अखरोट (64.5%), बादाम (58.9%), काजू (46.9%)
साइट्रिक अम्ल बेरी, नीबू, अमरुद, नाशपाती
मैलिक अम्ल सेव, केला, चैरी, बेर, तरबूज
टार्टरिक अम्ल इमली, अंगूर
कैल्शियम लीची, करौंदा, अखरोट, बेल
आयरन करौंदा, खजूर, अखरोट, सेब
फोस्फोरस बादाम, काजू, अखरोट, लीची

नोट – टेबल में दी गई जानकारी भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें – सीआईएफ नंबर क्या होता

फलों को खाने के फाएदे

जैसा कि हमने इस आर्टिकल में ऊपर बताया है कि एक संतुलित डाइट के लिए व्यक्ति को अपनी रोज़मर्रा खानपान में फलों को ज़रूर शामिल करना चाहिए. फलों को खाने के एक दो नहीं बल्कि तमाम फ़ायदे होते हैं. हमारे शरीर में दो तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं कुछ शरीर में लंबे समय तक बने रहते हैं तो वहीं कुछ पानी के साथ शरीर से बाहर निकल आते हैं. इन न्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करने में फलों का सेवन काफ़ी मददगार साबित होता है. इसके साथ ही साथ फलों को खाने से आपके शरीर में फ़ाइबर की मात्रा कम नहीं होगी. इससे आपका Digestion ठीक बना रहेगा. वही अगर आप भी वेट लॉस करने की जद्दोजहद में जुटे हैं तो भी आपके लिए फल काफ़ी मददगार साबित होगा. फलों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में शामिल होते हैं ऐसे में आपके अंगों को स्वस्थ रखने के साथ फलों का सेवन आपकी स्किन और बालों के लिए भी काफ़ी हेल्दी होता है.

ये भी पढ़ें – कौन हैं बिहार के खेल मंत्री

संबंधित सवाल  | FAQs

प्रश्न. भारत के प्रमुख फ्रूट कौन से हैं?
उत्तर: भारत में सबसे अधिक बिकने वाले फलों में सेब, संतरा, केला, अनानास, लीची, आम आदि शामिल हैं.

प्रश्न. शरीफा फल को अंग्रजी में क्या कहते हैं?
उत्तर: शरीफा को Custard Apple कहते हैं.

प्रश्न. फलों को खाने के क्या फाएदे हैं?
उत्तर: फलों को खाने से आपके शरीर में फ़ाइबर की मात्रा कम नहीं होगी. इससे आपका Digestion ठीक बना रहेगा. वही अगर आप भी वेट लॉस करने की जद्दोजहद में जुटे हैं तो भी आपके लिए फल काफ़ी मददगार साबित होगा.

प्रश्न. सबसे प्रसिद्ध मौसमी फल कौन सा है?
उत्तर: भारत में सबसे प्रसिद्ध मौसमी फल आम है. भारत के तमाम इलाकों में आम की कई प्रजातियां उगाई जाती हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे
Ekart Logistics
KFC फ्रैंचाइजी कैसे ले
Nykaa का फ्रेंचाइजी कैसे लें
50 हजार रुपए तक का लोन
Hast Rekha Gyan in hindi
टाटा पॉवर शेयर प्राइस टारगेट 2023
अडानी विल्मर शेयर प्राइस
सर्वर क्या होता है
उत्‍तराखंड के ये बेस्‍ट हिल स्‍टेशन
Youtube से Movie Download कैसे करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप
फिल्म डायरेक्टर कैसे बने
Free Fire Me Free Diamond Kaise Le
एसटीएफ क्या है
BSF Kya Hai?
पी.पी.पी. मॉडल का क्या मतलब हैं
गूगल मेरा नाम क्या है
Free Fire Game Hack Kaise Kare
क़ुतुब मीनार की जानकारी
वर्षा से होने वाले लाभ एवं हानियाँ
पर्यावरण क्या है
स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य
रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं
राष्ट्रीय एकता देश के लिए क्यों जरुरी है
समय का महत्व क्या होता है
ग्रीष्म ऋतु का समय
मां भगवान का रुप
सपनों का भारत कैसा होता है
तुलसी क्या है और इससे क्या फायदे होते हैं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
मिनटों में जानें कंप्यूटर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
दहेज प्रथा के बारे में जानें पूरी जानकारी
मीशो एप से कमाएं हजारों रुपए
बिजनेस आइडिया से आप भी शुरु कर सकते हैं अपना व्यापार
खरगोश पाल के कर सकते हैं अच्छी कमाई
कीवी की खेती कैसे करें
मटर की खेती कैसे करें
अपनी रिटायरमेंट स्पीच से लोगों को करें खुश
ऐसी होती है बीटल बकरी
अनानास की खेती कर कमा सकते हैं हजारों रुपए
जर्सी गाय को कैसे पहचानते हैं
शिमला मिर्च की खेती कैसे करें
वृक्षारोपण के लाभ और क्यों ये हमारे जीवन के लिए है जरुरी
एवोकाडो की खेती
इन बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए कमा सकते हैं
बेहतरीन 11 सर्च इंजन
ईमेल क्या होता है, जानें विशेषताएं
Paypal क्या है और पेपाल अकॉउंट कैसे बनाते हैं
Guest Post क्या है और इसके  फायदे
Bitcoin क्या है और इससे कैसे पैसे कमाएं
Microsoft Word क्या है और इसे कैसे चलाते हैं
नेट बैंकिंग क्या होता है
Whatsapp हैक होने से कैसे बचा जाएं
कैसे बुक करें आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट
डिप्रेशन क्या है, और किन कारणों से होता है
मूवीज डॉउनलोड करने का आसान तरीका
कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने का ये है आसान तरीका
क्या होता है कंप्यूटर, और कैसे करता है काम
ब्लॉग कैसे बनाते हैं
डाइट चार्ट कैसे बनाते हैं
बैंक अकॉउंट खोलने का आसान तरीका
पासपोर्ट क्या है, कैसे करें पॉसपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
आईटीआर भरने का ये है आसान तरीका
वेबसाइट sलिए ये एसईओ टूल है रामबाण/
बिटक्वाइन को खरीदने और बेचने के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन वेबसाइट्स
जियोमीट क्या है, अभी जानें कैसे देता है जूम को टक्कर
कंटेंट राइटर बनने का ये है आसान तरीका
आईपीएल 2023 को लाइव देखने का ये है आसान तरीका
ओला कैब के साथ शुरू करें बिजनेस
कसीनो एफिलियेट ब्लॉग क्या है
फेसबुक में एड कैंपेन चलाने का ये है आसान तरीका
एंड्रॉयड गेम्स को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का ये है आसान तरीका
ऑनलाइन सामान कैसे बेचें
बागेश्वर धाम सरकार कौन हैं
स्पोर्ट्स का जीवन में क्या महत्व होता है
अधिक सोचने के क्या नुकसान होते हैं
ये हैं टॉप 5 वेब सीरीज
फूड ब्लॉगिंग क्या है
बीएससी क्या होती है
डीएम का फुल फॉर्म क्या है
बॉलीफ्लिक्स से कैसे डॉउनलोड करें मूवीज
123एमकेवी से आसानी से कर सकते हैं नई मूवी डॉउनलोड
वाईसेंस से घर बैठे कमाएं हजारों रुपए
आईटीआई क्या होता है
रिच डैड पूअर डैड किताब क्या है
पेट की चर्बी कम करने का ये है आसान तरीका
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है
आरपीएफ क्या होता है
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें
पानी पीने का सही तरीका क्या है
एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है
यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है
26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी
शाहरुख खान जीवनी
स्काईमोविज से नई फिल्मों को करें डॉउनलोड
थॉट ऑफ द डे इन हिंदी
मां बाप पर हिंदी में शायरी
मां को समर्पित स्टेटस इन हिंदी
विलोम शब्द हिंदी व्याकरण
ये हैं कुछ बेहतरीन और मजेदार पहेलियां
बीए का फुल फॉर्म क्या होता है
संख्या किसे कहते हैं
भाई बहन पर बेहतरीन शायरी जो छू लेंगे आपका दिल
सिक्किम की राजधानी क्या है
गाड़ी नंबर से पता करें कौन है गाड़ी मालिक
ओयो क्या है, अभी जानें कैसे होती है बुकिंग
सीआईएफ नंबर क्या होता
कौन हैं बिहार के खेल मंत्री
ये हैं इस साल आने वाली टॉप 7 मूवीज
दोस्त के पोस्ट पर करें फनी कमेंट्स
गूगल से मूवी कैसे डॉउनलोड करें
लोहड़ी के क्या हैं उद्देश्य
इंस्टाग्राम पर लड़कियां कैसे रखें नाम और यूजरनेम
क्या है चार मिनार का इतिहास
पोंगल क्यों मनाया जाता है
आर्यभट कौन थे, अभी जानें इनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
सरोजिनी नायडू का जीवन परिच
इन टिप्स को अपना कर अंग्रेजी बोलना सीखें
प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह
इन आसान तरीकों से ढूंढ़ सकते है नजदीकी पेट्रोल पंप
भारत में 2023 में ई रिक्शा की कीमत
100 से भी ज्यादा सब्जियों के नाम व उनकी अंग्रेजी
2023 में इन ऐप से कर सकते हैं मोटी कमाई
ये हैं लड़कों के लिए सबसे कूल इंस्टाग्राम यूजरनेम
9xflix 2023 से आसानी से डाउनलोड करें कोई भी मूवी
गूगल मेरा जन्मदिन कब है
मां दुर्गा की आरती व दुर्गा चालीसा
हनुमान चालीसा व श्री बजरंग बाण का पाठ
कौन हैं बाबा नीम करोली बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी हैं जिनके भक्त
इस आसान तरीके से रीसेट कर सकते हैं अपना YONO USER ID AND PASSWORD
आसानी से Hollywood Movie Download कैसे करें
भगवान शिव चालीसा व आरती
2023 में सावन सोमवार की पूरी लिस्ट
सावन में ऐसे करें व्रत व पूजन, जानिए सरल विधि’
सावन में शिव चालीसा के पाठ से मिलेंगे ये लाभ
बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपनी सेहत का ख़्याल
भगवान शिव को अर्पित बेलपत्र इन बीमारियों में साबित होता है
गर्मियों व बरसात में ज़्यादातर होती हैं पेट से संबंधित ये परेशानियां
world zoonoses day कब और क्यों मनाया गया
गलत पोज़ीशन में सोना आपक लिए बन सकता है गंभीर
स्किल्स डिजिटल मार्केटिंग के लिए
Mother Quotes In Hindi
Gautam Buddha Quotes In Hindi
Diwali Kab Hai

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *