भारत में आटा चक्की का बिज़नेस – जानिए मशीन, लागत सबकुछ | Atta Chakki Business Plan In Hindi

भारत में आटा चक्की का बिज़नेस

आटा चक्की बिज़नेस कैसे करें, कैसे लगाएं, कैसे चलती है, कीमत, मशीन, प्रॉफिट (Atta Chakki Business, Plan, Profit, Ideas, Machine in Hindi)

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां अनाज की भारी पैदावार होती है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक सभी व्यंजनों में आटे का इस्तेमाल तो होता ही है. ऐसे में आटा चक्की लगाना एक बेहतर आइडिया साबित हो सकता है. क्योंकि आपका बिजनेस भारत के हर किचन से जुड़ा है. साथ ही यह कभी बंद न होने वाले व्यवसायों में से एक है चाहें इसका स्वरूप भले ही बदल जाए लेकिन आटे की आवश्यकता कभी खत्म नहीं हो सकती. अगर आप भी अपना व्यवसाय शुरु करने की तैयारी में हैं और आटा चक्की के व्यवसाय से जुड़ी जानकारियों की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं. इस लेख में हम आपको आटा चक्की बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारी जैसे आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें, आटा चक्की लोन, atta chakki price, atta chakki machine, atta chakki machine price आदि विस्तार से बताएंगे.  

यह भी पढ़ें – भारत में पापड़ का बिज़नेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल प्रमुख जानकारियां

  1. आटा चक्की बिज़नेस क्या है
  2. आटा चक्की बिज़नेस कैसे शुरु करें
  3. आटा चक्की बिज़नेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
  4. आटा चक्की बिज़नेस में लगने वाली लागत
  5. आटा चक्की बिजनेस से होने वाला मुनाफा
  6. आटा चक्की बिजनेस के लिए लोन
  7. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

आटा चक्की बिज़नेस क्या है?

पुराने दौर में भारत के हर घर में आटा चक्की होती थी. लेकिन बदलती जिंदगी और आधुनिकता के चलते इसका चलन कम हो गया और लोग अपने अनाज को पिसवाने के लिए बाजार में जाते हैं. ऐसी जगह जहां अनाज को atta chakki machine से पीसा जाता हो और उसके एवज में कुछ पैसे लिए जाते हों वह आटा चक्की का व्यवसाय है.

आटा चक्की बिज़नेस कैसे शुरु करें?

आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है उसके लिए स्थान चुनना. आप चाहें तो इसे गांव या शहर दोनों ही जगह शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आपको आटा चक्की बिजनेस का प्रकार चुनना होगा. और आप अपनी निवेश राशि के अनुसार इसे अपने घर से या फिर किसी दुकान से शुरू कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – भारत में चाय का बिजनेस कैसे शुरु करें

आटा चक्की बिज़नेस में आवश्यक रजिस्ट्रेशन

जब भी आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको उसे कानूनी रूप से वैध बनाने के लिए कुछ रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं आटा चक्की बिजनेस को चलाने के लिए भी आपको निम्नलिखित रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं.

  1. बिज़नेस रजिस्ट्रेशन – किसी भी व्यापार को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना काफी आवश्यक होता है. आपको रजिस्ट्रेशन के समय अपने व्यापार के नाम को ध्यान से चुनना चाहिए. आपको आमतौर पर ऐसा नाम चुनना चाहिए जो यूनीक हो और ग्राहकों को आकर्षित करे.
  2. FSSAI लाइसेंस – भारत में फूड प्रोसेसिंग से जुड़ा कोई भी व्यवसाय करने के लिए यह लाइसेंस सबसे आवश्यक होता है. आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इस लाइसेंस से संबंधित जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
  3. फर्म रजिस्ट्रेशन – व्यापार को कानूनी रूप देने के लिए आपको फर्म रजिस्टर कराना भी आवश्यक होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रकार में अपनी फर्म को रजिस्टर कर सकते हैं
  • पार्टनरशिप फर्म
  • लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप
  • वन पर्सन कम्पनी
  • प्राइवेट लिमिटेड
  • पब्लिक लिमिटेड 
  1. ट्रेड लाइसेंस – अगर आप अपने व्यापार को बिना किसी कानूनी झंझट के चलाना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस की सबसे अधिक आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन में अप्लाई करना होगा.
  2. जीएसटी रजिस्ट्रेशन – यदि आपके आटा चक्की बिजनेस का टर्नओवर जीएसटी के नियमों के आधार पर तय सीमा से अधिक है. तो ऐसे में आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. (यह सीमा नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर सभी राज्यों में 20 लाख रुपए है हालांकि इस के लिए किसी टैक्स एक्सपर्ट की सलाह बहुत आवश्यक है)
  3. बिजली कनेक्शन – आजकल बढ़ते डीजल के दामों के चलते इलेक्ट्रिक आटा चक्की मशीन (atta chakki machine) चलन में हैं. ऐसे में आपको अपने बिजनेस के लिए कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन भी लेना होगा. इसके लिए आप अपने स्थानीय बिजली कॉर्पोरेशन में अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – भारत में फार्मेसी कैसे शुरु करें

आटा चक्की बिज़नेस में लगने वाली लागत

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश राशि सबसे आवश्यक होती है. आटा चक्की बिजनेस में यह निवेश राशि आपके बिजनेस के आकार पर निर्भर करेगी. यदि आप छोटे स्तर पर आटा चक्की लगा रहे हैं तो आपको 1 लाख रुपए तक आटा चक्की मशीन (atta chakki machine price) पर खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आपको अधिक लागत लगानी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें

आटा चक्की बिज़नेस से होने वाला मुनाफा

आटा चक्की बिजनेस में आपका मुनाफा आपके बिजनेस के आकार पर निर्भर करता है. यदि आप एक दुकान में atta chakki machine लगाकर यह बिजनेस कर रहे हैं. तो आप महीने में 25 से 40 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस कर रहे हैं तो यह मुनाफा लाखों का हो सकता है.

आटा चक्की लोन 

आप अपने आटा चक्की बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रही मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन आवेदन कर सकते हैं (अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें). वहीं आप किसी भी बैंक व एनबीएफसी में भी आटा चक्की लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरु करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न.आटा चक्की बिजनेस का भारत में क्या स्कोप है?

उत्तर: आटा चक्की बिजनेस भारत के हर किचन से जुड़ा है. साथ ही यह कभी बंद न होने वाले व्यवसायों में से एक है चाहें इसका स्वरूप भले ही बदल जाए लेकिन आटे की आवश्यकता कभी खत्म नहीं हो सकती.

प्रश्न.आटा चक्की बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है?

उत्तर: आटा चक्की बिजनेस में यह निवेश राशि आपके बिजनेस के आकार पर निर्भर करेगी. यदि आप छोटे स्तर पर आटा चक्की लगा रहे हैं तो आपको 1 लाख रुपए तक आटा चक्की मशीन पर खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आपको अधिक लागत लगानी पड़ सकती है.

प्रश्न.आटा चक्की बिजनेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?

उत्तर: यदि आप एक दुकान में मशीन लगाकर यह बिजनेस कर रहे हैं. तो आप महीने में 25 से 40 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस कर रहे हैं तो यह मुनाफा लाखों का हो सकता है.

प्रश्न. क्या आटा चक्की बिजनेस के लिए दुकान होना जरूरी है?

उत्तर: नहीं, अगर आपके पास निवेश करने के लिए अधिक राशि नहीं है तो आप अपने घर में ही एक जगह पर आटा चक्की मशीन लगा कर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या मुझे आटा चक्की बिजनेस के लिए लोन मिल सकता है?

उत्तर: जी हां, आप अपने आटा चक्की बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रही मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन आवेदन कर सकते हैं (अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें). वहीं आप किसी भी बैंक व एनबीएफसी में भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *