भारत में एलईडी लाइट बिजनेस -जानें लागत, मुनाफा से लेकर सबकुछ | LED Light Business In India – Know Cost, Profit And Everything

भारत में एलईडी लाइट बिजनेस

एलईडी (LED) का फुल फॉर्म लाइट एमिटिंग डायोग होता है. इससे बने उपकरण बिजली की बचत करने में सबसे अधिक सफल होते हैं. ऐसे में बीते कुछ सालों में इसका चलन भारत में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है. सरकार भी इलईडी उपकरणों को बढ़ावा देने के लिए तमाम मुहिम चलाती है. इसकी मांग भारत में काफी अधिक है तो ऐसे में इसका व्यापार शुरू करना एक बेहतर बिजनेस आइडिया साबित होता है. तो अगर आप भी एक नए बिजनेस की तलाश में है तो आप एलईडी लाइट बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको एलईडी लाइट के व्यापार से जुड़े सभी आवश्यक जानकारियां जैसे लागत, मुनाफा, आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस आदि की जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

इस पेज पर

  1. एलईडी लाइट बिजनेस क्या है?
  2. एलईडी लाइट बिजनेस कैसे शुरु करें?
  3. एलईडी लाइट बिजनेस शुरु करने के लिए आवश्यक बिंदु
  4. एलईडी लाइट बिजनेस शुरु करने के लिए आवश्यक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
  5. एलईडी लाइट बिजनेस शुरु करने में लगने वाली लागत
  6. एलईडी लाइट बिजनेस में होने वाला मुनाफा
  7. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

एलईडी लाइट बिजनेस क्या है? | What Is LED Light Business

एलईडी से बने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बिजली की काफी बचत होती है. ऐसे में सरकार भी इसको लगातार बढ़ावा देती आ रही है. पिछले साल सरकार ने देश भर में  उजाला (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग) नामक एक प्रोग्राम चलाया था. सरकार का यह कार्यक्रम काफी हद तक सफल हुआ है जिससे साफ जाहिर है भारत में यह व्यापार अब आने वाले दिनों में काफी बढ़ोतरी हासिल करने वाला है. इस व्यापार के तहत आपको एलईडी लाइट ग्राहकों को बेच कर मुनाफा कमाना होता है. आप चाहें तो इस व्यापार को कई प्रकार से शुरू कर सकते हैं.

एलईडी लाइट बिजनेस कैसे शुरु करें ? LED Light Business Plan In Hindi

एलईडी लाइट के व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का प्रकार चुनना होगा यानी कि आप एलईडी लाइट रिटेल करना चाहते हैं या फिर आप असेंबलिंग यूनिट लगाकर इसका बिजनेस  शुरू करना चाहते हैं. एक बार अपने व्यापार का प्रकार चुनने के बाद आप उससे संबंधित आवश्यक निवेश कर व्यापार शुरू कर सकते हैं. एलईडी लाइट के बिजनेस शुरू करने से जुड़ी अन्य जानकारी को पढ़ने के लिए लेख पढ़ना जारी रखें.

यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें

एलईडी लाइट बिजनेस के प्रकार

रिटेल शॉप – रिटेल शॉप के तहत आपको किसी होलसेल व्यापारी से एलईडी लाइट लेकर अपने नजदीकी बाजार में रिटेल करनी होगी. आप ऐसा करने से भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

असेम्बलिंग यूनिट –  जैसा कि नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस स्थान पर असेंबलिंग की जाए उसे असेंबलिंग यूनिट कहा जाता है. एलईडी लाइट असेंबलिंग यूनिट में आपको एलईडी लाइट के अलग-अलग कंपोनेंट्स को असेंबल कर कर बेचना होगा. इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी

  1. मशीनरी – आपको एलईडी लाइट असेंबल करने के लिए कॉम्पोनेंट फॉर्मिंग मशीन, सोल्डरिंग मशीन, डिजिटल मल्टीमीटर, टेस्टर, सीलिंग मशीन, एलसीआर मशीन, स्मॉल ड्रिलिंग मशीन आदि मशीनरी की जरूरत पड़ेगी जिसकी लागत लगभग एक लाख रुपए के आसपास होगी.
  1. रॉ मटीरियल – एलईडी लाइट असेंबल करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित रॉ मटेरियल की भी आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप चाहे तो स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं. चाहें तो ऑनलाइन भी ले सकते हैं. रॉ मटेरियल की लिस्ट निम्नलिखित हैं
  • एलईडी चिप्स
  • रेक्टिफायर मशीन
  • हीट सिंक डिवाइस
  • मैटेलिक कैप होल्डर
  • प्लास्टिक बॉडी
  • रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास
  • कनेक्टिंग वायर
  • सोल्डरिंग फ्लक्स

एलईडी लाइट बिजनेस शुरु करने के लिए आवश्यक बिंदु | Important Points to remember

किसी भी प्रकार को शुरू करने के लिए आपको अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी चाहिए. एलईडी लाइट का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

बिजनेस का प्रकार – एलईडी लाइट का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उसका प्रकार चुनना होगा. क्योंकि आपके बिजनेस के प्रकार के आधार पर आप की लागत और मुनाफा निर्धारित होता है.

दुकान का स्थान – आपको अपने व्यापार के लिए एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी. आप चाहें तो उसे घर से भी शुरू कर सकते हैं. फिर आप चाहें तो एक दुकान खरीद कर या किराए पर भी ले सकते हैं. वहीं अगर आप असेंबलिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए एक्स्ट्रा जगह की आवश्यकता पड़ने वाली है.

स्टाफ –  अगर आप एलईडी लाइट को रिटेल करने का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमें आपको अधिक स्टाफ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप एलईडी असेंबलिंग यूनिट शुरू करने जा रहे हैं. तो आपको उसके लिए कुछ कुशल कारीगरों की आवश्यकता पड़ेगी.

फाइनेंस – किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए उसकी पहली सीढ़ी होती है. निवेश राशि तो आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ धनराशि का भी इंतजाम करना होगा. आप चाहें तो किसी भी बैंक एनबीएफसी से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रशिक्षण – एलईडी लाइट को भारत में बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न ट्रेनिंग दे रही है.आप इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय की वेबसाइट पर संबंधित जानकारियां ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरु करें

एलईडी लाइट बिजनेस शुरु करने में लगने वाली लागत | Cost In LED Light Business

एलईडी लाइट के व्यापार में लगने वाली लागत सीधे तौर पर आपके व्यापार के प्रकार पर निर्भर करती है.   अगर आप एलईडी लाइट रिटेल करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें आपको 1.5-2 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं अगर आप एलईडी असेंबलिंग यूनिट स्थापित करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको 5-7 लाख रुपए तक की आवश्यकता पड़ सकती है.

एलईडी लाइट के व्यापार में मुनाफा | Profit In LED Light Business

जैसा कि हमने लागत के बिंदु पर चर्चा की थी. ठीक उसी तरह मुनाफे में भी आपके व्यापार का प्रकार सबसे अहम रोल अदा करता है. अगर आप रिटेल का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप क मुनाफा लगभग 25000 रुपए के आसपास रहेगा. वहीं अगर आप एक असेंबली यूनिट चला रहे हैं तो इसके जरिए आप 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.

यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

प्रश्न.भारत में एलईडी लाइट बिजनेस का क्या स्कोप है?

उत्तर:  एलईडी (LED) का फुल फॉर्म लाइट एमिटिंग डायोग होता है. इससे बने उपकरण बिजली की बचत करने में सबसे अधिक सफल होते हैं. ऐसे में बीते कुछ सालों में इसका चलन भारत में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है.

प्रश्न.क्या मैं एलईडी लाइट बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन ले सकता हूं?

उत्तर: जी हाँ, आप चाहें तो किसी भी बैंक एनबीएफसी से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आप सरकार की मुद्रा लोन योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं.

प्रश्न.एलईडी लाइट बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम कितनी लागत लगती है?

उत्तर: अगर आप एलईडी लाइट रिटेल करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें आपको 1.5-2 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं अगर आप एलईडी असेंबलिंग यूनिट स्थापित करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको 5-7 लाख रुपए तक की आवश्यकता पड़ सकती है.

प्रश्न.एलईडी लाइट बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

उत्तर: अगर आप रिटेल का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप क मुनाफा लगभग 25000 रुपए के आसपास रहेगा. वहीं अगर आप एक असेंबली यूनिट चला रहे हैं तो इसके जरिए आप 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *