दोना पत्तल का बिजनेस शुरु कर कमाएं हजारों रुपए, जानें कैसे करें अपने व्यापार की शुरुआत। Paper Plate Business Plan in Hindi

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (How to Start Dona Pattal Making Business in Hindi or Dona Pattal banane ka vyapar kaise kare),दोना पत्तल बनाने का बिजनेस, dona pattal व्यापार लाभ, दोना पत्तल बनाने की विधि,Paper Plate Business Profit Margin in Hindi

दोने पत्तल (Paper Plate Business) आज कल मार्केट में काफी प्रचलन में रहता है. साथ ही इसका प्रयोग लगभग सभी जगहों पर किया जाता है. चाहे वो फैमली फंकशन हो या फिर शादी बारात या कोई भी कार्यक्रम. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बिजनेस के बारे में कि कैसे आप भी इस व्यापार को शुरु करके हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं. साथ ही इसमें आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगानी पड़ती है.

यह भी पढ़ें भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल

  1. दोना पत्तल बिजनेस क्या है 
  2. दोना पत्तल बिजनेस के लिए रेजिस्ट्रेशन
  3. दोना पत्तल बिजनेस के लिए जरुरी सामग्री
  4. दोना पत्तल का बिजनेस में कितनी लगती है लागत
  5. दोना पत्तल बिजनेस से कितनी होगी कमाई
  6. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

 

दोना पत्तल बिजनेस क्या है। What is Paper Plate Business

अब आपको बता दें कि आखिर दोना पत्तल बिजनेस है क्या, तो आइए जानते हैं विस्तार में. दरअसल दोना पत्तल कई प्रकार के पाए जाते हैं, जिनमें कुछ दोना पत्तल प्लास्टिक के होते हैं, जो डिस्पोजल भी कहे जाते हैं. कुछ दोना पत्तल ऐसे होते हैं, जो थर्माकोल से भी बने होते हैं और कुछ प्लास्टिक से भी बनाए जाते हैं. आज के समय में प्लास्टिक और थर्माकोल से बने दोने पत्तलों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन पुराने समय में दोना पत्तल मुख्य रूप से पत्तों से बनाए जाते थे.

यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें

दोना पत्तल बिजनेस के लिए रेजिस्ट्रेशन। Registration For Paper Plate Business

अब आपको बता दें कि आपको इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होती है. आपको बता दें कि व्यवसाय चाहे कोई भी हो यदि उसका कानूनी तौर पर रजिस्ट्रेशन हो जाता है, तो भविष्य में उसे लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी या किसी समस्या का सामना एक व्यवसाय मालिक को नहीं करना पड़ता है. दोना पत्तल व्यवसाय का भी रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आवश्यक होता है. अपने व्यवसाय को आरंभ करते समय आपको एक नाम ढूंढ लेना आवश्यक है, जिस नाम पर आप अपने व्यवसाय को एक पहचान देना चाहते हैं.

  1. इसके बाद जिस क्षेत्र व राज्य में आप अपना व्यापार आरंभ करना चाह रहे हैं, उस क्षेत्र की नगरपालिका में जाकर आपको लाइसेंस की अर्जी लगाना अति आवश्यक है.
  2. आपको बता दें कि भले ही दोना पत्तल बनाना एक गैर कानूनी काम नहीं है, लेकिन इसके लिए लाइसेंस प्राप्त करना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेना आपके लिए अनिवार्य है.
  3. इसके बाद आप अपने बिजनेस को एमएसएमई के रूप में रेजिस्टर्ड करा लें. जिसके लिए आपको अपने पास के ही जिला उद्योग केंद्र जाने की आवश्यकता होगी.
  4. संभवत आपने या तो किराए पर कोई दुकान ली होगी या फिर आपकी खुद की कोई दुकान होगी, जिसके लिए आपको बिजली की आवश्यकता भी पड़ेगी. बिजली की आवश्यकता पूरी करने के लिए आप स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड से बिजली की मंजूरी ले सकते हैं और वहां पर व्यवसायिक मीटर लगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

दोना पत्तल बिजनेस के लिए जरुरी सामग्री। Raw Materials For Paper Plate Business

अब इस बिजनेस के लिए आपको कुछ जरुरी सामग्री की भी आवश्यकता पड़ती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्तों से दोना पत्तल बनाने के लिए ज्यादा कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होती है. जैसा कि एक छोटी सी जगह पर भी मशीन लगाकर इस व्यवसाय को आरंभ किया जा सकता है. इसीलिए थोड़े से कच्चे माल की सहायता से ही इस व्यवसाय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. पत्तों से बने पत्तलों के लिए सबसे पहले आवश्यक वस्तु पेड़ और उसके पत्ते हैं. आपको बता दें कि इनमें मुख्य रूप से केले के पेड़ के पत्ते इस्तेमाल किए जाते हैं.

इसके बाद आपको बता दें कि इस बिजनेस के लिए आपको कुछ मशीन की भी जरुरत पड़ती है. हालांकि बिना मशीनों के भी इस व्यवसाय को किया जा सकता हैं, लेकिन मशीन के माध्यम से इस व्यवसाय को करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको एक सिंगल डाई मशीन चाहिए होगी, जो हैंड प्रेस होती है. उसके बाद उससे एक थोड़ी सी बड़ी मशीन आती है, जिसे हैंड प्रेस डबल डाई मशीन कहते हैं, जिसमें दो प्रकार की डाई इस्तेमाल की जाती हैं. जो दोना पत्तल को सही आकार देती है.

दोना पत्तल बिजनेस में लगने वाली लागत। Investment in Paper Plate Business

आपको बता दें कि बिजनेस में लगने वाली लागत आपके व्यापार के पैमाने पर निर्भर करती है. अगर आप किसी बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरु करना चाहते हैं तो उसमें लाज़मी है कि ज्यादा लागत लगानी होगी. वहीं दूसरी ओर अगर आप अपने घर से ही कोई व्यापार शुरु कर रहे हैं तो उसमें बेशक थोड़ी कम लागत लगेगी. आपको बता दें कि इस बिजनेस में आपको पत्तों की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आप अपने आसपास पेड़ भी लगा सकते हैं और उनके पत्ते का इस्तेमाल दोना पत्तल बनाने में कर सकते हैं. दोना पत्तल बनाने के लिए मशीन का खर्च का अनुमान लगाया जाए, तो अधिकतम 10,000 से लेकर 20 हजार रुपए तक का खर्च करके आप आसानी से दोना पत्तल की फैक्ट्री लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

दोना पत्तल बिजनेस से कितनी होगी कमाई। Profit in Paper Plate Business

अब आपको बता दें कि इस बिजनेस से आप हर महीने कितनी कमाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेड़ के बने पत्तों से दोने पत्तल बनाकर उन्हें बाजार में बेचना कम कीमत पर अधिक मुनाफे को बनाने वाला काम है. भले ही यह एक बहुत छोटा सा उद्योग है, परंतु इसे आरंभ करने में ना तो ज्यादा समय लगता है और ना ही ज्यादा लागत परंतु कम समय में ही इस व्यवसाय के जरिए उचित मुनाफा अर्जित किया जा सकता है. एक हिसाब लगाया जाए तो इस बिजनेस से आप हर महीने करीब 40 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.

यह भी पढें – गत्ते के डिब्बे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरु करें ?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

प्रश्न. दोना पत्तल का बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है?
उत्तर: आपको बता दें  कि आप इस बिजनेस को 20 हजार रुपए से भी शुरु कर सकते हैं. इसके लिए कोई ज्यादा पूंजी लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है.

प्रश्न. दोना पत्तल बिजनेस के लिए सामग्री कहां से मिलेगी?
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें आपको एक पेड़ की आवश्यकता होती है. और मशीन आप कहीं से भी आसानी से खरीद सकते हैं.

प्रश्न. दोना पत्तल बिजनेस से कितनी कमाई होगी?
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बात आपके बिजनेस के स्तर पर निर्भर करता है. एक हिसाब से आप इस बिजनेस से हर महीने करीब 25 से 35 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *