फैमली के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, ये तरीकें बना देंगें आपका न्यू ईयर खास। New Year Celebration Plan in Hindi

फैमली के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

Happy New Year 2023, Happy New Year 2023 Celebration Ideas in Hindi, घर पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर,New Year Celebration Plan in Hindi

साल खत्म होने में अब बस कुछ ही महीने बचे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि देश में न्यू ईयर (New Year) का जश्न काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. कई लोग रात भर अपने साथियों के साथ घूमते हैं तो कुछ घर पर ही इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल आप कैसे घर ही अपने न्यू ईयर को एक खास तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं. साथ ही इसमें आपको कुछ ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है. इसीलिए अगर आप भी इस न्यू ईयर पर कुछ नया करने का प्लान बना रहे हैं तो ये तरीके आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री बिजनेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल

  1. न्यू ईयर क्या होता है.
  2. घर पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर
  3. न्यू ईयर पर करें बॉन फायर
  4. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

 न्यू ईयर क्या होता है। What is New Year

अब आपको बता दें कि आखिर न्यू ईयर होता क्या है और इसे क्यों सेलिब्रेट करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर वर्ष लोग 31 दिसंबर और 1 जनवरी को न्यू ईयर को सेलिब्रेट करते हैं. इसी शुरुआत काफी समय पहले से ही हो गई थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि हर साल लोग पूरे साल के मनमोटाव को भुला कर एक नए साल का स्वागत करते हैं. और कामना करते हैं यह साल उनके और उनके परिवार के लिए काफी अच्छा जाए. इसीलिए कई लोग इसे अपने अपने तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप भी कैसे अपने न्यू ईयर को अच्छे से सेलिब्रेट करके इसे यादगार बना सकते हैं.

 यह भी पढ़ें – घर बैठें ऑनलाइन कैसे पढ़ें

घर पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर। How To Celebrate New Year at Home

  1. अब आपको बता दें कि आप घर पर भी मजे से न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं. आप अपनी 1 जनवरी को ही न्यू ईयर पार्टी कर सकती हैं. आप उस दिन खाना बनाएं. इसकी तैयारी थोड़ा पहले से शुरू कर दें. नया साल जीवन में नई उम्मीदें लेकर आता है तो क्यों ना इस खास अवसर पर आप कुछ अलग बनाएं. आप ऐसा कुछ ट्राई करें, जो आपने पहले कभी ना बनाया हो. अगर आप चाहते हैं कि कुकिंग में और भी ज्यादा मजा आए तो आप इसमें फैमिली के अन्य सदस्यों जैसे अपने पार्टनर व बच्चों को भी शामिल करें.
  1. इसके साथ ही अगर आपके पास कार है तो नए साल के स्वागत के लिए आप घर से बाहर निकलकर फैमिली के साथ एक लॉन्ग ड्राइव ले सकती हैं. 1 जनवरी को बस निकल जाएं अपने परिवार के साथ बाहर. इस दौरान आप किसी चाट की दुकान पर रूककर मजेदार चाट खाएं या फिर ठंड के मौसम में सबके साथ मिलकर आईसक्रीम का मजा लें. नए साल की शाम पर बाजारों की रौनक अलग ही होती है. आप चाहें तो फैमिली के साथ मिलकर उसका हिस्सा भी बन सकती हैं.
  1. इसके साथ ही न्यू ईयर ईव पर घर वालों के साथ घर पर ही खेलने के लिए कुछ गेम्स प्लान करें. आप अंताक्षरी, पर्चियों वाले खेल, म्यूजिकल चेयर आदि का चुनाव कर सकते हैं. इससे आपके परिवार में अगर जनरेशन गैप है तो वो भी कम हो जाएगा.
  1. साथ ही इस नए साल पर क्या बनेगा या किस तरह से डाइनिंग टेबल की सजावट की जाएगी, इसकी तैयारी अभी ही कर लीजिए. आप चाहें तो सुंदर लैंप्स, कैंडल या लाइट्स का इंतजाम घर पर भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको घर बैठे ही किसी फैंसी रेस्त्रां जैसी फीलिंग आएगी.
  1. अगर आप न्यू ईयर को और भी खास बनाना चाहते हैं तो आप इस बार सबके लिए छोटे-छोटे गिफ्ट्स खरीद सकते हैं. जरूरी नहीं की गिफ्ट बहुत महंगे हों, आप ग्रीटिंग कार्ड, पेन आदि भी दे सकते हैं. आप चाहें तो इनके साथ छोटा सा कोई नोट भी लिख कर दे सकते हैं.
  1. आपको बता दें कि नए साल पर हर इंसान कुछ न कुछ नया करने कि सोचता है. इसीलिए आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बैठ कर नए साल पर नए गोल्स सेट करें. ये ऐसे गोल्स रखें, जिनसे आपको खुशी मिल सके. जैसे कोई नई कला सीखना, हेल्दी हैबिट अपनाना आदि.

यह भी पढ़ें – भारत में कृषि सेवा केन्द्र कैसे शुरु

न्यू ईयर पर करें बॉन फॉयर। Bon Fire on New Year

आपको बता दें कि न्यू ईयर पर बॉन फॉयर भी एक अच्छा तरीका माना जाता है सेलिब्रेट करने का. अगर आपके घर के अंदर ही बोर्नफायर एरिया है तो आप वहां पर पार्टी का इंतजाम करें. अपने घर के टीवी पर कुछ बेहतरीन गाने व मूवी लगाएं. साथ में फैमिली के साथ मिलकर पॉपकॉर्न खाते हुए मूवी एन्जॉय करें. अगर आपके घर के भीतर बोर्नफायर प्लेस नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर से बाहर गार्डन में या फिर छत पर भी यह अरेंजमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी क्या है – जानें सबकुछ

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQS

प्रश्न. न्यू ईयर पर कितने तक के बजट में एक अच्छा प्लान बनाया जा सकता है.
उत्तर: ये बात आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की पार्टी करना चाहते हैं. एक हिसाब से आप 1000 से लेकर 10 हजार रुपए तक में एक अच्छी न्यू ईयर पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं.

प्रश्न. न्यू ईयर पर घूमने के लिए कहां जाना चाहिए.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप न्यू ईयर पर एक लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. और चाहें तो आप किसी भी हिल स्टेशन पर भी जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है

 

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *