कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप 5 आसान घरेलू बिज़नेस आइडिया | Easy Business Ideas For Less Educated Indian Women In 2022

कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप 5 आसान घरेलू बिज़नेस आइडिया

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज,Mahilao ke Liye Part Time Business,कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम,Ghar Baithe Part Time Business Ideas For Women,kam padhi likhi mahilao ke liye part time kaam,महिलाओं के लिए पार्ट टाइम जॉब, घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम

जैसा कि किसी से छुपा नहीं है कि भारत में लंबे समय तक रुढ़िवादी सोच हावी रही है. आज भी देश के तमाम इलाकों में लड़कियों को उच्च शिक्षा से वंचित रखा जाता है और कम उम्र में ही उनकी शादी कर दी जाती है. यही कारण है कि भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाएं बिज़नेस के मामले में पीछे हैं. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और महिलाए भी बढ़चढ़ कर बिजनेस में हिस्सा ले रही हैं. हालांकि कम पढ़ी-लिखी व अशिक्षित महिलाओं के मन में आज भी सवाल रहता है कि वे कैसे आत्मनिर्भर बनें. लेकिन HAPPY TO ADVISE पर आपको हर सवाल का जवाब मिलेगा. इस लेख में हम कम पढ़ी-लिखी व अशिक्षित महिलाओं के लिए बेस्ट 5 आसान बिज़नेस आइडिया देंगे.

यह भी पढ़ें – भारत में पापड़ का बिज़नेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल

  1. पापड़ बनाने का बिजनेस
  2. अचार बनाने का बिजनेस
  3. सिलाई-कढ़ाई का बिजनेस
  4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  5. टिफिन सर्विस
  6. महिलाओं को बिजनेस शुरु करने के लिए लोन विकल्प
  7. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

पापड़ बनाने का बिज़नेस | Papad Making Business

पुराने समय से ही भारतीय महिलाएं अपने निजी उपयोग के लिए घर में ही पापड़ बनाती आ रही हैं. लेकिन अब आधुनिकता के चलते लोगों की जिंदगी भागदौड़ भरी हो गई है. ऐसे में लोग अपनी जरूरत के लिए पापड़ बाजार से खरीदते हैं. तो आप आसानी से कुछ रॉ मटेरियल के साथ घर में ही मौजूद मिक्सर, चकला, बेलन आदि की मदद से पापड़ बनाकर इस का बिजनेस शुरु कर सकती हैं. इसे शुरु करने के लिए आपको बहुत मामूली लागत लगानी होता है. वहीं आप पापड़ के बिजनेस में प्रति किलो लगभग 15 से 25 रुपए तक का लाभ कमा सकती हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में चाय का बिजनेस कैसे शुरु करें

अचार बनाने का बिज़नेस | Achaar / Pickle Making Business

जैसा कि हमने ऊपर पापड़ के बिजनेस की चर्चा की थी. वैसा ही कुछ अचार के बिजनेस के साथ भी है. वैसे तो आमतौर पर महिलाएं पहले घरों में ही अचार बनाया करती थीं. लेकिन व्यस्तता के चलते अब यह चलन लगभग बंद हो चुका है. और लोग अपनी जरूरत के लिए आचार बाजार से खरीदते हैं. तो अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं. तो आप अलग-अलग सीजनल सब्जियों जैसे मूली, आम, गाजर गोभी आदि का अचार बनाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं. आप चाहें तो इसे एक ब्रांड भी बना सकती हैं. इसे शुरू करने के लिए बहुत ही मामूली लागत लगती है वहीं अगर मुनाफे की बात की जाए तो इस बिज़नेस में लगभग 30-40% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है.

यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें

सिलाई-कढ़ाई का बिज़नेस | Tailoring Business

सिलाई व कढ़ाई करना एक कौशल है. जिसका पढ़ाई लिखाई या शिक्षा से कोई खास लेना-देना नहीं होता तो अगर आप सिलाई कढ़ाई का काम जानते हैं तो आप इसे अपने घर से ही शुरू करके एक बिजनेस खड़ा कर सकती हैं. वहीं अगर आप इस कौशल को नहीं जानते हैं तो आप इसे अपने आसपास की महिलाओं के जरिए सीख सकती हैं. आमतौर पर सिलाई कढ़ाई के बिजनेस मैं पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का अधिक दबदबा है. आप इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकती हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकती हैं.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस | | Beauty Parlour Business

अक्सर छोटे शहरों व कस्बों में महिलाएं ऐसे ब्यूटी पार्लर में जाना पसंद करती है. जहां महिलाएं ही काम करती हों और आमतौर पर देखा जाता है कि इस बिजनेस में भी महिलाओं की रुचि पुरुषों की अपेक्षा अधिक होती है. तो अगर आपके पास निवेश करने के लिए कुछ धनराशि है तो आप सामान्य सेटअप और किसी ब्यूटीशियन से ट्रेनिंग लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं. जैसा कि यह एक सर्विस आधारित बिजनेस है तो आप अपने कौशल के दम पर अधिक से अधिक ग्राहकों को लक्षित करके अपने मुनाफे को अधिकतम भी कर सकती हैं. आप चाहें तो पहले से ही ट्रेनिंग ले चुकी ब्यूटीशियन को अपने साथ रोजगार भी दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें

टिफिन सर्विस | Tiffin Service

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि खाना तो हर भारतीय घर में बनता ही है. और पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं खाना बनाने में अधिक निपुण होती हैं. तो ऐसे में अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में है तो टिफिन सर्विस का बिजनेस आपके लिए बेहतर बिजनेस आइडिया साबित होगा. आप इसकी शुरुआत अपने घर के किचन से ही टिफिन बना कर कर सकती हैं. इसके लिए आपको अपने आसपास ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी जो अपने घर से दूर रहते हैं और खाना बनाना नहीं जानते बस आपको ऐसे लोगों को टिफिन सर्विस देनी होगी. इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं. जब एक बार आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगे तो आप अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकती हैं.

महिलाओं को बिजनेस शुरु करने के लिए लोन विकल्प | Business Loan Options For Women

भारत में बिजनेस करने के लिए तमाम बैंक व एनबीएफसी विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करते हैं. कई लोन संस्थान महिलाओं को बिजनेस लोन पर लगने वाली ब्याज दरों में छूट भी देते हैं. ऐसे में आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी बैंक व एनबीएफसी में बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं. आप चाहें तो सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन योजना के तहत भी अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए बिजनेस लोन आवेदन कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

प्रश्न.भारत में कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए कोई बिज़नेस आइडिया कौन से हैं?

उत्तरः भारत में कई ऐसे प्रचलित व्यवसाय हैं. जिनके लिए पढ़ाई लिखाई की कोई खास ज़रूरत नहीं होती है. इनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं.

  • अचार बनाने का व्यापार …
  • पापड़ बनाने का व्यापार …
  • ब्यूटी पार्लर खोल कर …
  • टिफिन बनाने का व्यापार …
  • सिलाई सेंटर खोल कर …
  • सभी प्रकार के मसालों का व्यापार …
  • आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यापार …
  • रेडीमेड कपड़ों का व्यापार

प्रश्न. क्या भारत में कम पढ़ी लिखी महिलाओं को बिजनेस लोन मिल सकता है?

उत्तरः जी हां, कई लोन संस्थान महिलाओं को बिजनेस लोन पर लगने वाली ब्याज दरों में छूट भी देते हैं. ऐसे में आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी बैंक व एनबीएफसी में बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं.

प्रश्न. क्या भारत में कम पढ़ी लिखी महिलाएं कम लागत के साथ बिजनेस शुरु कर सकती हैं?

उत्तरः जी हां, भारत में तमाम ऐसे व्यवसाय हैं जिन्हें बहुत ही मामूली लागत के साथ घर से ही शुरु किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको कुछ रॉ मैटीरियल और घर में मौजूद सामान की आवश्यकता होती है.

प्रश्न. भारत में कम पढ़ी लिखी महिलाएं कितना कमा सकती हैं?

उत्तरः खुद का व्यवसाय शुरु कर के वे 20-50 हजार रुपए तक कमा सकती हैं. वहीं अगर वे किसी ऐसे ही घरेलू या कौशल आधारित समूह के साथ मिलकर काम करती हैं तो वे 5-10 हजार रुपए तक कमा सकती हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें

 

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *