सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें | How To Become A Successful Youtuber

सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें

Successful Youtuber Kaise Bane, successful youtuber kaise bane hindi,यूट्यूबर कैसे बने?, Youtubeसे पैसे कैसे कमाएं, यूट्यूब पर सफल कैसे बने

कुछ सालों पहले तक हम दिन में कई घंटे टेलीविजन देखा करते थे. लेकिन आज के डिजिटल युग में हम अपना अधिकतर समय यूट्यूब पर बिताते हैं. इंटरटेनमेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए यूट्यूब सबसे बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है. साथ ही अगर हमें किसी भी तरह की कोई जानकारी लेनी होती है तो हम तुरंत उसको यूट्यूब पर सर्च करते हैं क्योंकि कोई भी चीज समझने के लिए उसका विजुलाइजेशन बहुत जरूरी होता है. क्योंकि यूट्यूब पर भारत के 468 मिलियन यूजर्स हैं तो ऐसे में यूट्यूब पर कंटेंट की मांग भी बढ़ी है. अगर आप भी यूट्यूब को अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो यह एक बेहतरीन आइडिया साबित होगा. हालांकि इसके लिए आपको कुछ संसाधनों की आवश्यकता पड़ने वाली है. इस लेख में हम आपको भारत में सफल यूट्यूबर बनने के लिए आवश्यक तमाम जानकारियां बताने वाले हैं इसीलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी क्या है? 

इस लेख में शामिल प्रमुख बिंदु

  1. आप यूट्यूबर क्यों बनना चाहते हैं
  2. अपना यूट्यूब चैनल बनाएं
  3. अपना कंटेंट चुनें
  4. अपने कंटेंट के प्रतिद्वंद्वी देखें
  5. अपनी ऑडिएंस लक्षित करें
  6. वीडियो सेटअप
  7. वीडियो शूट करने का स्थान चुनें
  8. यूट्यूब का Algorithm समझें
  9. क्वालिटी का ध्यान रखें
  10. क्रिएटिव रहें

आप यूट्यूबर क्यों बनना चाहते हैं | How You Want To Become A Youtuber

यह सच है कि आज के दौर में हर कोई यूट्यूबर्स को देखकर उनकी ही तरह पॉपुलर होना चाहता है. लेकिन केवल एक यही वजह आपको सफल यूट्यूबर बनाने के लिए काफी नहीं है. आपको सबसे पहले खुद से यह सवाल करना होगा कि आप एक यूट्यूबर आखिर क्यों बनना चाहते हैं. क्या आप किसी तरह की कोई जानकारी लोगों से शेयर करना चाहते हैं या फिर आपके पास कोई ऐसा हुनर है जिसे दिखाने के लिए आपको प्लेटफार्म चाहिए? जब एक बार आपको इस प्रश्न का जवाब मिल जाएगा तब आप एक सफल यूट्यूबर बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ा चुके होंगे.

अपना यूट्यूब चैनल बनाएं | Create Your Youtube Channel

खुद का यूट्यूब चैनल बनाना काफी आसान प्रक्रिया है. यूट्यूब चैनल बनाने की स्टेप टू स्टेप प्रक्रिया निम्नलिखित है

स्टेप 1 – अपने फोन या कम्प्यूटर में youtube खोलें

स्टेप 02 – यूट्यूब में साइन इन करने के बाद आपको Create A New Channel का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

स्टेप 03 – अपने चैनल का नाम दर्ज करें.

स्टेप 04 – चैनल बन जाने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर के आप अपने चैनल पर कंटेंट अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें? 

अपना कंटेंट चुने | Choose Your Content

वर्तमान समय में करोड़ों लोगों ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है. लेकिन अपना यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको उस पर अपलोड करने के लिए कुछ कंटेंट बनाना होगा. आपको सलाह दी जाती है कि अपना कंटेंट समझदारी से चुनें. आपको उस कंटेंट को चुनना चाहिए जिसको बनाने में आप सबसे अधिक कंफर्टेबल हों व आपको उसकी काफी हद तक जानकारी होनी चाहिए. यूट्यूब पर प्रसिद्ध कुछ कंटेंट कैटेगरी निम्नलिखित है

  • News
  • Entertainment
  • Educational
  • Motivational
  • Vlogging
  • Spiritual

अपने कंटेंट के प्रतिद्वंदी देखें | Check Category Competitors

जैसा कि बिजनेस शुरु करते समय सलाह दी जाती है कि आपको अपने बिजनेस के कंपटीशन की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए कि वह सेम कैटेगरी में लोगों को क्या कुछ मुहैया करा रहे हैं. ठीक ऐसा ही यूट्यूब के साथ भी है आपको अपने कंटेंट कैटेगरी के कंपीटीटर के कंटेंट को भी देखना चाहिए. इससे आपको अपनी ऑडियंस की पसंद व नापसंद के बारे में एक बेसिक आईडिया होगा.

यह भी पढ़ें – PhonePay से लोन कैसे ले

अपनी ऑडियंस लक्षित करें | Target Your Audience

क्योंकि आप यूट्यूब पर कंटेंट लोगों के देखने के लिए डालेंगे तो इसके लिए आपको अपनी ऑडियंस भी लक्षित करनी होगी. आपको तय करना होगा कि आप जो भी कंटेंट बना रहे हैं उसे देखने वाले कौन हैं. आपको ऐसा कंटेंट बनाना चाहिए जिसको अधिक से अधिक लोग देखें.

उदाहरण के तौर पर आपको तय करना होगा कि आप कंटेंट हिंदी में बनाएंगे या फिर इंग्लिश में क्योंकि दोनों को ही देखने वाले दर्शक अलग-अलग हैं.

वीडियो सेटअप | Video Setup

यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है. ऐसे में आपको वीडियो बनाने के लिए इक्विपमेंट चाहिए होंगे. हालांकि यह सीधे तौर पर आपके बजट पर निर्भर करता है. अगर आपका बजट अच्छा है और आप अपने यूट्यूब चैनल में निवेश करना चाहते हैं तो आप लागत लगा कर कैमरा, माइक, लाइट्स इत्यादि सेटअप कर सकते हैं. वहीं अगर आपके पास बजट नहीं है. तो आप मोबाइल के जरिए भी वीडियो शूट कर सकते हैं वैसे भी आज के दौर में लगभग सभी मोबाइल फोन में अच्छे कैमरे होते हैं और कई स्मार्टफोन मैं तो 4K वीडियो शूट की जा सकती है.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

वीडियो शूट करने का स्थान चुनें |  Choose A Location

जब आप एक बार तय कर लेते हैं क्या आप को किस तरीके के वीडियोस यूट्यूब के लिए बनाने हैं. तो आपको वीडियो शूट करने के लिए स्थान भी चुनना पड़ता है. आप चाहें तो शुरुआती दौर में अपने घर से वीडियो शूट करना शुरू कर सकते हैं. क्योंकि इसके लिए आपको बहुत अधिक संसाधन नहीं जुटाने होंगे. लेकिन अगर आपके कंटेंट की मांग है तो आप इसके लिए बाहरी लोकेशन भी चुन सकते हैं. स्थान का चुनाव सीधे तौर पर आपके कंटेंट पर निर्भर करेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप एजुकेशनल कंटेंट बनाते हैं तो आप अपने घर पर व्हाइट बोर्ड या फिर एक स्मार्ट स्क्रीन लगाकर शूट कर सकते हैं.

Youtube एल्गोरिथ्म को समझें | Understand Youtube Algorithm

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए वीडियो शूट कर के अपलोड करना ही काफी नहीं होगा. आपको यूट्यूब का एल्गोरिथ्म भी समझना होगा क्योंकि एल्गोरिथ्म के जरिए ही आपका वीडियो आपकी ऑडियंस तक पहुंचता है. आपको वीडियो अपलोड करते समय थंबनेल टाइटल व कीवर्ड्स अच्छे से रिसर्च करके डालने होंगे. ऐसा करने से आपका वीडियो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के दायरे में आएगा और जब कोई सर्च करेगा तब आपका वीडियो सर्च इंजन में दिखाई देगा. यूट्यूब पर एल्गोरिथ्म को समझने के लिए यूट्यूब पर तमाम वीडियो मौजूद है आप उनकी मदद से भी यह सब कुछ सीख सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें

क्वालिटी का ध्यान रखें | Maintain Quality

जब हम भी यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तब हम ऐसी वीडियो देखना पसंद करते हैं. जिसकी क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन हो. एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए आपको अपने वीडियो व ऑडियो की क्वालिटी का बहुत ध्यान रखना होगा. साथ ही जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तब आपको एक थंबनेल भी डालना होता है ध्यान रखें कि थंबनेल इतना आकर्षक होना चाहिए कि यूजर उसको देखते ही उस पर क्लिक करें.

क्रिएटिव रहे | Be Creative

दोस्तों आज के दौर में सफल वही है जो नए आइडिया के साथ मैदान में आता है. अगर आप ऐसा कंटेंट बनाएंगे जो पहले से ही मौजूद है तो आपके सफल होने की उम्मीद काफी कम हो जाएगी इसलिए आपको हमेशा अपने कंटेंट से जुड़ी चीजों का ध्यान रखते हुए उसे क्रिएटिव रखना होगा. ध्यान रखें कि आप हमेशा  लोगों को नया कंटेंट देने की कोशिश करें.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *