भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें – जानिए लागत, मुनाफा | Readymade Garments Bussiness In India

भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें

रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे व कहाँ शुरू करें Readymade Garments Business Plan tips, idea In Hindi

कई फिल्मों में हमने यह डायलॉग तो जरूर सुना होगा कि जिंदगी के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सबसे महत्वपूर्ण है. सच्चाई भी यही है कि इंसान को एक बेहतर जीवन जीने के लिए इन तीनों की ही आवश्यकता होती है. ऐसे में कपड़ा भी इंसान की एक सबसे आवश्यक जरूरत है. आधुनिकता के चलते पिछले कुछ दशकों से लोगों का फैशन सेंस भी काफी डिवेलप हुआ है इसी वजह से रेडीमेड गारमेंट बिजनेस काफी चलन में आ गया है. अगर आप भी एक नए बिजनेस की तलाश में है तो आपके लिए यह एक बेहतर आइडिया साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस से जुड़ी तमाम आवश्यक जानकारी आपको प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

इस लेख में शामिल प्रमुख जानकारियां

  1. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है?
  2. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरु करें?
  3. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरु करते समय आवश्यक बातें 
  4. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में लगने वाली लागत व मुनाफा
  5. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है?

जैसा कि हमने ऊपर अपने लेख में बताया है कि कपड़े इंसान की सबसे बेसिक जरूरतों में से एक है. और लोग समय-समय पर इसे खरीदते हैं. इन्हीं ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पहले से बने हुए कपड़े यानी कि रेडीमेड गारमेंट को बेचकर मुनाफा कमाना रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कहलाता है. यह भारत में एक सफल बिजनेस के रूप में जाना जाता है. बीते कुछ सालों में इस बिजनेस ने बहुत अधिक तेजी पकड़ी है.

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरु करें?

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ निवेश राशि की आवश्यकता होगी. क्योंकि इसके लिए आपको एक अच्छी लोकेशन पर एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं आपको शुरुआती दौर में अपनी दुकान या शोरूम में कुछ कपड़े लगाने होंगे और अपने बिजनेस का प्रमोशन करके आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि इस बिजनेस को अच्छी तरह से फलने फूलने में कुछ समय लग सकता है. अगर आप अपने बिजनेस में कपड़े की क्वालिटी और नए फैशन ट्रैंड्स का ध्यान रखते हैं तो आप आपने बिजनेस से निश्चित तौर पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरु करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

बिजनेस का चुनाव – आपको रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरु करते समय सबसे पहले अपने बिजनेस के प्रकार का चुनाव करना होगा. आप या तो बाहर के किसी थोक व्यापारी से रेडीमेड गारमेंट ले कर अपने शहर में रिटेल कर सकते हैं या फिर आप किसी ब्रांड की चेन से जुड़कर उनकी फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं. 

अच्छी लोकेशन – किसी भी अच्छे रिटेल बिजनेस के लिए उसकी लोकेशन सबसे महत्वपूर्ण होती है. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के व्यवसाय में भी आपको एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए. आप इसे अपने शहर या कस्बे की प्रमुख बाजार में शुरु करें तो सबसे बेहतर रहेगा. 

सप्लायर चुनना – रेडीमेड गारमेंट का व्यवसाय शुरु करने से पहले आपको अपने रिटेल बिजनेस के लिए एक सप्लायर चुनना होगा. वह कोई गारमेंट फैक्ट्री हो सकती है या फिर आप किसी ब्रांड से भी संपर्क कर सकते हैं.

बेहतर नाम का चुनाव – अगर आप किसी ब्रांड की फ्रैंचाइजी नहीं ले रहे हैं तो आप अपनी दुकान या शोरूम का एक बेहतर और यूनीक नाम रख सकते हैं. 

अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस – आपको अपने रेडीमेड गारमेंट के बिज़नेस को चलाने के लिए कुछ आवश्यक रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं. जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं. 

  1. फर्म रजिस्ट्रेशन – व्यापार को कानूनी रूप देने के लिए आपको फर्म रजिस्टर कराना भी आवश्यक होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रकार में अपनी फर्म को रजिस्टर कर सकते हैंपार्टनरशिप फर्म
    लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप
    वन पर्सन कम्पनी
    प्राइवेट लिमिटेड
    पब्लिक लिमिटेड
  2. ट्रेड लाइसेंस – अगर आप अपने व्यापार को बिना किसी कानूनी झंझट के चलाना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस की सबसे अधिक आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन में अप्लाई करना होगा.
  3. जीएसटी रजिस्ट्रेशन – यदि आपके बिजनेस का टर्नओवर जीएसटी के नियमों के आधार पर तय सीमा से अधिक है. तो ऐसे में आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. (यह सीमा नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर सभी राज्यों में 20 लाख रुपए है हालांकि इस के लिए किसी टैक्स एक्सपर्ट की सलाह बहुत आवश्यक है)
  4. मार्केटिंग स्ट्रेटजी – किसी की बिजनेस को सफल बनाने में बिजनेस के प्रमोशन के लिए बनाई गई मार्केटिंग स्ट्रेटजी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है. आपको भी अपने रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस के लिए एक बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनानी होगी. इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद भी ले सकते हैं. साथ ही आप चाहे तो परंपरागत ढंग से अखबार इत्यादि में विज्ञापन भी निकलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरु करें

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में लगने वाली लागत व मुनाफा

किसी भी व्यापार में लगने वाली लागत उस व्यापार के आकार और स्वरूप पर निर्भर करते हैं.

अगर आप कम निवेश राशि के साथ रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1.5 लाख-2 लाख रुपए तक की निवेश राशि की आवश्यकता होगी. वहीं रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस से होने वाला मुनाफा लगभग 30-40% तक होता है तो ऐसे में आप इस बिजनेस से लगभग 30-50 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं

यह भी पढ़ें – भारत में फार्मेसी कैसे शुरु करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस का भारत में क्या स्कोप है?
उत्तर: आधुनिकता के साथ ही लोगों का फैशन सेंस बीते कुछ दशकों में काफी डवलप हुआ है. ऐसे में भारत में रेडीमेड गारमेंट बिजनेस काफी बूम हुआ है और यह एक बेहतर बिजनेस आइडिया बन कर उभरा है. 

प्रश्न. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में कितनी लागत लगती है?

उत्तर: किसी भी व्यापार में लगने वाली लागत उस व्यापार के आकार और स्वरूप पर निर्भर करते हैं.

अगर आप कम निवेश राशि के साथ रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1.5 लाख-2 लाख रुपए तक की निवेश राशि की आवश्यकता होगी.

प्रश्न. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?

उत्तर: रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस से होने वाला मुनाफा लगभग 30-40% तक होता है तो ऐसे में आप इस बिजनेस से लगभग 30-50 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं

प्रश्न. क्या रेडीमेड गारमेंट बिजनेस के लिए मुझे लोन मिल सकता है?

उत्तर: जी हां, आप किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए किसी भी बैंक या एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं. आप सरकार द्वारा चलाई गई मुद्रा योजना के तहत भी बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *