आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप ( Yo WhatsApp Download)

Yo WhatsApp Download

आपने यो व्हाट्सएप का नाम कहीं न कहीं ज़रूर सुना होगा और आपको भी यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है. लेकिन आप नहीं जानते कि यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करना है तो आप सही जगह आए हैं. इस लेख में हम आपको यो व्हाटसएप डाउनलोड | YO Whatsapp download, यो व्हाट्सएप इंस्टॉल के तरीके के साथ यो व्हाट्सएप ( YO Whatsapp In Hindi ) के फीचर्स से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको आसान भाषा (Yo WhatsApp In Hindi) में  बताएंगे.

ये भी पढ़ें – अमेज़न पर अपना बिज़नेस कैसे शुरु करें 

इस लेख में शामिल  

  1. यो व्हाट्सएप क्या है
  2. यो व्हाट्सएप के टॉप 4 फीचर्स
  3. यो व्हाट्सएप डाउनलोड
  4. यो व्हात्सप्प इनस्टॉल
  5. यो व्हाट्सएप अपडेट
  6. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यो व्हाट्सएप क्या है

दरअसल यो व्हासट्सएप सामान्य व्हाट्सएप का क्लोन एप्लीकेशन है. इसे इराक में रहने वाले सॉफ्टवेर डेवेलपर Yousef Al Basha ने बनाया था. ये व्हाट्सएप से मिलता जुलता मैसेजिंग एप्लीकेशन है. लेकिन फीचर्स के मामले में यो व्हाट्सएप ( YO Whatsapp In Hindi ) सामान्य व्हाट्सएप से काफी आगे है. और अपने इन्ही फीचर्स के दम पर यो व्हाट्सएप के करोड़ों से भी अधिक यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें – PhonePay से इंस्टेंट लोन कैसे लें

यो व्हाट्सएप के टॉप 4 फीचर्स

  1. यूनीक मैसेजिंग 

YoWhatsApp ऐप का मैसेजिंग सिस्टम से आप मैसेजेस का ऑटो-रिप्लाई और एक साथ कई मैसेजेस को डिलीट कर सकते हैं. जब आप ऑनलाइन न हों तो अपने कॉन्टेक्ट को जवाब देने के लिए आप ऑटो टेक्स्ट भी सेट कर सकते हैं.

  1. ग्रुप एडमिन के पास अधिक फीचर्स

ग्रुप एडमिन ग्रुप के नाम को 25 कैरेक्टर की जगह 35 कैरेक्टर तक सेट कर सकते हैं. आप ग्रुप चैट्स पर ब्लू टिक को ऑन और ऑफ भी कर सकते हैं. ग्रुप मैसेजिंग का टैब भी एक अलग पेज पर होता है.

  1. इनबिल्ट एप लॉक

यो व्हाट्सअप पर Do Not Disturb (DND) और इनबिल्ट ऐप लॉक जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं. यह आपके ऐप और मैसेजेस को किसी थर्ड पार्टी लॉक एप्लीकेशन का इस्तेमाल किए बिना भी सिक्योर करता है. 

साथ ही आप अपने व्हाट्सएप को फिंगरप्रिंट, पैटर्न या पिन के जरिए अनलॉक करना चुन सकते हैं. इसके अलावा डीएनडी फीचर का उपयोग करके, आप केवल यो व्हाट्सएप ऐप के लिए इंटरनेट को डिसएबल कर सकते हैं.

  1. मास ब्रॉडकास्टिंग व फॉर्वर्डिंग

सामान्य व्हाट्सएप पर आप अधिकतम 256 लोगों के साथ मैसेज ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं. लेकिन यो व्हाट्सएप पर आप एक साथ 600 लोगों के साथ मैसेज ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं। वहीं आप एक साथ 250 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड भी कर सकते हैं.

  1. अन्य आकर्षक फीचर्स
  • चैट थीम को बदल सकते हैं.
  • कॉन्टैक्ट्स के व्हाट्सएप स्टेटस को कॉपी कर सकते हैं. 
  • एक साथ 90 कॉन्टेक्ट्स को फोटो भेज सकते हैं.
  • ब्लू टिक, डबल टिक, लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस छिपा सकते हैं. 
  • आप केवल यो व्हाट्सएप के लिए एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं 
  •  “एंटी-डिलीट” इनेबल कर सकते हैं.
  • apk, ZIP या PDF फाइल भेज सकते है.

ये भी पढ़ें – स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरु करें

यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 – Yo WhatsApp Download 2022

यो व्हाट्सएप किसी भी एप स्टोर जैसे प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के नियमों को नहीं मानता साथ ही यह एक एप का क्लोन भी है. इसीलिए यह किसी एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आपको यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है और आप को इससे जुड़ी जानकारी नहीं है तो आप सही वेबसाइट परआए हैं. आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 – Yo WhatsApp Download 2022 सकते हैं. 

यो व्हाट्सएप v21.31 

यो व्हाट्सएप v19.35 

यो व्हाट्सएप v9.11 

आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है.  

यो व्हाट्सएप इंस्टाल 

सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट पर दिए लिंक से यो व्हाट्सएप डाउनलोड – Yo WhatsApp Download करना है. उसके बाद आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Source से एप इनस्टॉल करने की परमिशन को इनेबल करना होगा.

Step 2: इसके बाद आपको अपने फोन के फाइल मैनेजर में YO WhatsApp की File पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको यो व्हाट्सएप इंस्टाल का ऑप्शन दिखाई देगा. 

Step 3: अब आपको Install बटन पर क्लिक करना होगा. जिससे यो व्हाट्सअप आपके फोन में अन्य एप्स के साथ दिखाई देगा. 

Step 4:  इसके बाद आपको एप ओपन कर के अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Step 5: सभी परमिशन पर Allow करे.

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप आराम से यो व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर सकते है.

यो व्हाट्सएप अपडेट

टेक्नोलॉजी में रोज नए बदलाव होते हैं ऐसे में आपके Yo WhatsApp एप पर भी आए दिन नए फीचर्स अपडेट किए जाते हैं. क्योंकि यो व्हाट्सएप ( Yo WhatsApp ) किसी भी एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे मे यूजर्स के सामने बड़ा सवाल होता है कि यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें. लेकिन अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आपको बस हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. और मौजूदा यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) को डिलीट किए बिना दोबारा यो व्हाट्सएप इंस्टाल करना है.   

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप लाइसेंस कैसे लें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

प्रश्न. क्या यो व्हाट्सएप इस्तेमाल करना सेफ है?

उत्तर: वैसे तो इंटरनेट पर कुछ भी पूरी तरह से सेफ नहीं है. लेकिन क्योंकि यो व्हाट्सएप किसी भी एप स्टोर पर मौजूद नहीं है. ऐसे में यह सामान्य एप्स के मुकाबले में थोड़ा कम सेफ है. और थर्ड पार्टी होने के चलते आपका डाटा खतरे में पड़ सकता है. 

प्रश्न. यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 – Yo WhatsApp Download 2022 कैसे करें?

उत्तर: आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर के आसानी से यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 – Yo WhatsApp Download 2022 कर सकते हैं. 

प्रश्न. यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) कौन से देश का एप्लीकेशन है?

उत्तर: यो व्हासट्सएप सामान्य व्हाट्सएप का क्लोन एप्लीकेशन है. इसे इराक में रहने वाले सॉफ्टवेर डेवेलपर Yousef Al Basha ने बनाया था.

प्रश्न. यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) एप में क्या दिक्कतें  है?

उत्तर: यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) कई आकर्षक फीचर्स वाला एप है. लेकिन अच्छा इंटरनेट होने के बावजूद भी यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) अन्य मैसेजिंग एप्स के मुकाबले थोड़ा स्लोम काम करता है. साथ ही इसकी सबसे बड़ी दिक्कत डाटा बैकअप है.

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *