केएफसी का फ्रेंचाइजी लेना है बहुत आसान, अभी जानें बिजनेस शुरु करने का आसान तरीका। KFC Franchise Business Plan in Hindi

केएफसी फ्रेंचाइजी कैसे खोले

KFC फ्रैंचाइजी कैसे ले | KFC Franchise Kaise Le | KFC Franchise Cost in India | How to get KFC franchise in India |Kfc franchise requirement | Kfc franchise profit in India,केएफसी फ्रेंचाइजी कैसे खोले How to open a KFC franchise, Business cost and profit in Hindi

आजकल लोग अपने रोजगार शुरु करने के लिए कई तरह के संसाधन ढूंढते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिस शुरु करके आप भी हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कुछ लागत की भी जरुरत पड़ती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आप भी KFC का फ्रेंचाइजी (KFC Franchise) को अपने शहर में शुरु करके आप भी हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं. HAPPY TO ADVISE के आज के इस लेख में हम आपकोKFC का फ्रेंचाइजी (KFC Franchise) लेने से जुड़ी तमाम जानकारियां विस्तार से देने वाले हैं.

यह भी पढें –  इंस्टाग्राम रील्स का है ये आसान तरीका

इस लेख में शामिल

  1. केएफसी फ्रेंचाइजी क्या है
  2. केएफसी फ्रेंचाइजी शुरु करने के लिए जरुरी रेजिस्ट्रेशन
  3. केएफसी फ्रेंचाइजी में जरुरी सामान
  4. केएफसी फ्रेंचाइजी शुरु करने में लागत
  5. केएफसी फ्रेंचाइजी से कितनी होगी कमाई
  6. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

केएफसी फ्रेंचाइजी क्या है। What is KFC Franchise

अब आपको बता दें कि KFC company एक अंतरराष्ट्रिय कंपनी है. यह कंपनी नॉन वेजिटेरियन food पेय पदार्थ, इत्यादि कई सारे सर्विस प्रदान करती है. यह कंपनी McDonald के बाद वर्ल्ड में दूसरी सबसे बड़ी restaurant chain famous कंपनी है. यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है. जिसका 136 देशों में KFC franchise के तौर पर outlets  खोल रखे हैं. इस KFC company कंपनी का टोटल रेस्टोरेंट 22,621 है. इसीलिए अगर आप भी अपने शहर में इस कंपनी का फ्रेंचाइजी शुरु करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही बिजनसे के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढें – फैमिली के साथ ऐसे करें न्यू ईयर सेलीब्रेशन

केएफसी फ्रेंचाइजी शुरु करने के लिए रेजिस्ट्रेशन। Registration for KFC Franchise

अब आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन कि भी जरुरत पड़ती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको franchise KFC official website पर जाना होगा. इसके बाद contact us option पर click करें. इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा उसपर सारी जानकारी भर दें. इसके अलावा जमीन की डिटेल और KFC parking कैप्सी स्टोर के बारे में जानकारी इस एप्लीकेशन फॉर्म में देनी होगी. इसके बाद आपका application form review में जायेगा. साथ ही आप term & condition को एक्सेप्ट करें. इसके बाद आपको फ्रेंचाइजी शुरु करने के लिए अनुमति मिल जाएगी.

केएफसी फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी सामान। Requirements for KFC Franchise

अब आपको बता दें कि इस फ्रेंचाइजी को शुरु करने के लिए आपको कुछ जरुरी सामान कि आवश्यकता पड़ती है. Restaurant बनाने के लिए भी जमीन चाहिए इसके अलावा रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी पार्क करने के लिए भी जमीन की आवश्यकता होती है.

इसके साथ ही आपको इस फ्रेंचाइजी शुरु करने के लिए तीन प्रकार के डॉक्यूमेंट कि आवश्यकता होती है. Personal डॉक्यूमेंट, Property डॉक्यूमेंट, Franchise Disclosure Document, फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट के अन्दर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट, डेवलपमेंट एग्रीमेंट, फाइनेंसियल एग्रिमेंट कंपनी की सभी शर्तों एवं नियमों का उल्लेख होते है. इसके साथ ही आपको एनओसी की भी आवश्यकता होती है. अगर आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध हैं तो आप भी केएफसी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस बिजनेस को शुरु करके अपने शहर में ही हर महीने एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढें – वेलेंटाइन डे पर ऐसे प्लान करें सरप्राइज़

केएफसी फ्रेंचाइजी शुरु करने के लिए लागत। Investment in KFC Franchise Business

अब आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कुछ लागत भी लगानी पड़ती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप किसी भी कंपनी का franchise le rahe hain तो उसमें इन्वेस्टमेंट ही सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है. आपको बता दें कि यदि आप KFC company franchise लेते हैं तो आपको कई सारे इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे. KFC franchise brand security के लिए 30 से 40 लाख रुपए तक लेता है. इसके बाद जमीन खरीदने पर या किराए पर हो estimated cost 1 करोड़ तक जाता है खरीदने पर. कुल मिलाकर आपको बता दें कि आपको केएफसी फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरु करने के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपए तक की लागत कि जरुरत होती है. जिसके बाद आप हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

केएफसी फ्रेंचाइजी बिजनेस से कमाई। Profit in KFC Franchise

अब आपको बता दें कि इस बिजनेस से आपको कितनी कमाई होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मल्टीनेशनल एवं इंटरनेशनल brand है. इसके साथ ही KFC brand पर लोग काफी भरोसा जताते हैं. इसीलिए इस बिजनेस में आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है. एक हिसाब लगाया जाए तो आप इस बिजनेस से हर महीने करीब 2 से 3 लाख रुपए तक कि कमाई आसानी से कर सकते हैं. साथ ही आपको इस बिजनेस को ज्यादा समय भी नहीं देना होता है.

यह भी पढें – क्रिसमस को ऐसे मनाएं यादगार

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

प्रश्न. केएफसी Franchise से कितना पैसा कमाया जा सकता है.
उत्तर: ये बात आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं. एक हिसाब से आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. साथ ही यह एक अंतरराष्ट्रिय ब्रांड है जिसके लिए आपको मार्केटिंग कि भी जरुरत नहीं पड़ती है.

प्रश्न. केएफसी Franchise बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस बिजनेस को शुरु करने के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपए तक कि लागत लगती है. जिसमें करीब 40 से 50 लाख रुपए सिर्फ कंपनी अपनी ब्रांड सिक्योरिटी के रुप में जमा कराती है.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे
Ekart Logistics

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *