जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका, अभी जानें डिटेल्स और इससे जुड़ सभी ऑफर्स। Jio Fiber Broadband Connection And Plans In Hindi

जियो फाइबर कैसे लगाएं

आज कल डिजिटल दुनिया में हर इंसान के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद है. लेकिन कई बार किसी टकनीकी खराबी या फिर नेट स्लो चलने की समस्या काफी आती है. इसीलिए ज्यादातर लोग Broadband लगवाते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Jio Fiber को अपने घर में कैसे लगाया जाए और इसको लगाने का पूरा प्रोसेस क्या है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि जियो फाइबर को Reliance कंपनी द्वारा शुरु किया गया है. यह JioFiber broadband असल में तीन Services की combination है, broadband, TV और fixed-line connection जो Jio के द्वारा की गई है. इसके साथ ही इसको लगवाने के बाद आपको अच्छी स्पीड के साथ ही कई अन्य सेवाएं भी मिलना शुरु हो जाएंगी. तो आइए जानते हैं इस जियो फाइबर के बारे में पूरी जानकारी.

यह भी पढ़ें – फेसबुक से घर बैठे करें कमाई

इस लेख में शामिल

  1.  जियो फाइबर क्या है
  2.  जियो फाइबर कैसे लगाएं
  3.  जियो फाइबर प्लान्स
  4.  जियो फाइबर में क्या है खास
  5.  इन बातों का रखें ध्यान
  6.  अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

जियो फाइबर क्या है। What is Jio Fiber 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर Jio Fiber है क्या. और इससे आपको कितना फायदा हो सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि JioFiber असल में जिओ की एक सर्विस है. इस broadband service में आपको न्यूनतम network speed 100Mbps से लेकर 1Gbps तक ऑफर किया जाता है. इसके साथ ही आपको आसान भाषा में बताएं तो जियो फाइबर एक fixed line broadband connection होता है जिसे लगवा कर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कनेक्ट करके सुपर फास्ट स्पीड में इंटरनेट चला सकते हैं ब्राउजिंग कर सकते हैं या डाउनलोडिंग या अपलोडिंग कर सकते हैं.

इसके साथ ही यहां पर आपको 30mb प्रति सेकंड से लेकर 150mb प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिलती है. इसके छोटे प्लान में आपको 30 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड मिलती है और जैसे-जैसे आप इनके बड़े प्लान लेंगे वैसे वैसे स्पीड बढ़ता जाएगा. साथ ही इसके साथ ही आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जैसे कि jio fibernet मे आपको free HD voice features मिलता है जिससे आप भारत में कहीं भी अनलिमिटेड video call hd quality में कर सकते और इसमे आपको high definition voice call दिया जाता है. इसके साथ ही इसमें आपको टीवी वीडियो कॉल की सुविधा भी दी गई है आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके hd quality में video call का मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कैसे शुरु करें जनसेवा केन्द्र 

जियो फाइबर कैसे लगाएं। How To Install Jio Fiber

अब आपको बता दें कि आखिर इस Jio Fiber को अपने घर में कैसे लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप.

Step 1 – जियो फाइबर लगवाने के लिए सबसे पहले आपको Jio Fiber की आधिकारीक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा. 

Step 2 – इसके बाद आपको अपनी लोकेशन को चुनना होगा. साथ ही आपको बताना होगा कि आपको होम कनेक्शन चाहिए या फिर बिजनेस के लिए कनेक्शन चाहिए. 

Step 3 – इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी जैसे आपका पता, ईमेल आईडी, नाम एवं नंबर सभी को आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा.

Step 4 – साथ ही नंबर भरने के बाद आपके पास एक OTP यानी वन टाइम पॉसवर्ड आएगा. जिसे आपको वेबसाइट पर सही-सही भरना होगा. जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.

Step 5 – एक बार आपकी verification की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जियो कंपनी के कर्मचारी खुद आपसे कुछ समय के बाद संपर्क करेंगे.

Step 6 – इसके साथ ही आपको बता दें कि जिओ फाइबर इंस्टॉलेशन के लिए आपको 2500 रुपए जमा करना होता था सिक्योरिटी के लिए लेकिन अब इसे जीरो कर दिया गया है. अब आपको सिक्योरिटी के लिए कोई पैसा नहीं जमा करना है. 

यह भी पढ़ें – कैसे शुरु करें मग प्रिंटिंग बिजनेस

जियो फाइबर प्लान्स। Jio Fiber Plans

जियो फाइबर देशभर में कई बेहतरीन प्लान्स उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही जियो देश का सबसे सस्ता प्लान्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी भी मानी जाती है. इसीलिए आज हम आपको जियो फाइबर में मिलने वाले प्लान्स के बारे में भी बता रहे हैं जिससे आपको कौन सा प्लान लेना चाहिए ये समझने में काफी आसानी हो जाएगी. आपको बता दें कि ज्यादातर कंपनियां पोस्टपेड प्लान्स उपलब्ध कराती हैं. जिसमें आप महीने भर इंटरनेट चलाते हैं और महीने के अंत में आपके पास बिल आ जाता है. लेकिन जियो आपको प्रीपेड की सुविधा भी उपलब्ध कराता है. जिससे आपको कितना इंटरनेट यूज करना है उसके हिसाब से ही प्लान्स को चुन सकते हैं.

Jio fiber में 499 से लेकर 8499 तक के प्लान मौजूद है और यह सभी प्लान पहले आपको एक महीना के लिए फ्री में मिलेगा. आप इसे एक महीने तक यूज करेंगे और जब आपको ये पसंद आएगा तो फिर इसे कंटिन्यू करते हुए अगले महीने से पैसा देना शुरू करेंगे. 

अगर आप Jio fiber net का 499 का प्लान लेते हैं तो आपको 30mb प्रती सेकंड के हिसाब से नेट यूज़ कर पाएंगे और अगर आप इसके सबसे बड़ा प्लान 8499 रुपए वाला लेते हैं तो आपको 1GB प्रति सेकंड के हिसाब से स्पीड मिलेगी. 

वहीं जब आप 999 या इससे ऊपर वाला प्लान लेते हैं तो आपको 12 एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है जिसमें हॉटस्टार भी शामिल और आप हॉटस्टार में आने वाले सभी प्रोग्राम को अपने टीवी में फ्री में देख पाएंगे. 

यह भी पढ़ें – कैसे बनें सफल यू-ट्यूबर

जियो फाइबर में क्या है खास। Special Features of Jio Fiber

आपको बता दें कि जियो फाइबर में आपको क्या खास मिलता है. सबसे बड़ी बात जियो फाइबर में आपको अपने हिसाब से प्लान्स चुनने की स्वतंत्रता रहती है. साथ ही इसको लगवाने के लिए आपको कोई भी सिक्यूरिटी चार्ज नहीं देना होता है. इसके साथ ही अगर आप jio fibernet का 499 या 699 का प्लान लेते हैं तो आपको एक वाईफाई बॉक्स मिलेगा जो आपके घर में किसी लोकेशन पर लगाया जाएगा और आप उसमें अपना मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट करके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लेकिन वहीं अगर आप 699 से ऊपर वाला प्लान लेते हैं तो आपको jio fiber box के साथ ही एक सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसको आप अपने टीवी में कनेक्ट करके कई सारे एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन फ्री में देख पाएंगे. Jio Fibre के बड़ा प्लान में ज्यादा डाटा के साथ ही नेट की स्पीड भी बढ़ती जाती है इसलिए अगर आपको ज्यादा डाटा का रिक्वायरमेंट है तो फिर इनका बड़ा प्लान ही लें और कई सारे एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ सुपर फास्ट नेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – कैसे शुरु करें अपना कोचिंग सेंटर

इन बातों का रखें ध्यान। Things to Keep In Mind

इसके साथ ही आपको बता दें कि Jio Fiber Install कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. आपको बता दें कि कई लोगों को ईमेल आता है कि इनके घर पर जियो फाइबर इंस्टॉल करना है जिसके लिए उनकी बैंक डिटेल्स देनी होगी. तो ऐसे कॉल्स से हमेशा सतर्क रहें. इसके साथ ही आपको बता दें कि कोई भी इंसान को आप ऐसे ही अपने घर में न आने दें. साथ ही कई फेक साइट्स भी मौजूद हैं जो आपके बैंक अकॉउंट को खाली कर सकती हैं. मेरी राय है की इन fake site से जरा दूर रहें और कभी भी अपनी Bank Details या आपको कोई भी Financial Details कभी किसी को प्रदान न करें. साथ ही हमेशा आधिकारीक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल। FAQs

प्रश्न. जियो फाइबर लगवाने में कितने रुपए का खर्च आता है. 

उत्तर: आपको बता दें कि जियो फाइबर लगावाने के लिए करीब 2 से 2.5 हजार रुपए तक का खर्च आता है. साथ ही ये पैसा भी आपके प्लान में मैनेज कर दिया जाता है.

प्रश्न. जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान कितने रुपए का है.

उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपए से शुरु होता है. जिसमें आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है. और यह 30 दिनों के लिए वैलिड होता है. साथ ही जियो फाइबर का सबसे मंहगा प्लान 3999 रुपए का है जिसमें आपको 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है. और यह भी 30 दिनों के लिए वैलिड रहता है.

प्रश्न. जियो फाइबर से कितने डिवाइस जोड़े जा सकते हैं.

उत्तर: आपको बता दें कि जियो फाइबर से एक बार में करीब 6 डिवाइस या सेटटॉप बॉक्स को जोड़ा जा सकता है.  

प्रश्न. जियो फाइबर के साथ क्या रॉउटर फ्री दिया जाता है.

उत्तर: जी हां, जियो फाइबर के कई प्लान्स हैं जिनमें आपको कनेक्शन के साथ रॉउटर भी फ्री दिया जाता है. जैसे अगर आप 499 से 699 रुपए तक का प्लान एक्टीवेट करते हैं तो आपको रॉउटर फ्री मिलता है.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *