भारत में किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें – जानें लागत, रजिस्ट्रेशन से लेकर सबकुछ | Grocery Store Business Plan In Hindi

Grocery Store Business Plan In Hindi

भारत में किराना स्टोर बहुत अधिक चलने वाला बिज़नेस है. गांव से लेकर शहर तक इनकी भरमार है. अगर हम अपने घर के आसपास देखें तो हमें तमाम किराना स्टोर देखने को मिल जाएंगे. इन स्टोर्स की ज़रूरत हर किसी को होती है. यही कारण है कि इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में यह एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है और आप कम निवेश राशि के साथ शुरु कर अच्छा मुनाफा बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको किराना स्टोर शुरु करने से संबंधित तमाम जानकारी जैसे आवश्यक सामान, आवश्यक रजिस्ट्रेशन, लागत आदि बताएंगे

यह भी पढ़ें – भारत में जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल

  1. किराना स्टोर बिजनेस क्या है?
  2. किराना स्टोर बिजनेस कैसे शुरु करें?
  3. किराना स्टोर बिजनेस शुरु करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
  4. किराना स्टोर बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस
  5. किराना स्टोर सामान लिस्ट
  6. किराना स्टोर बिजनेस शुरु करने में लागत
  7. किराना स्टोर बिजनेस में मुनाफा़
  8. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

किराना स्टोर बिजनेस क्या है | What Is Grocery Store Business

किराना स्टोर भारत में सबसे अधिक चलने वाले व्यवसायों में से एक है. इस बिजनेस में लोगों की दैनिक जरूरतों से जुड़ा सभी सामान जैसे खाने पीने के आइटम, शेविंग आइटम आदि बेचकर मुनाफा कमाया जाता है. इस बिजनेस को कम निवेश राशि के साथ भी शुरू किया जा सकता है क्योंकि इस बिजनेस में बिक्री अधिक होती है तो ऐसे में दुकानदार को मिलने वाला मुनाफा भी अधिक हो जाता है. नया बिज़नेश तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक बेहतर बिजनेस आइडिया है.

यह भी पढ़ें – भारत में चाय का बिजनेस कैसे शुरु करें

किराना स्टोर बिजनेस कैसे शुरु करें | How To Start Grocery Store Business

किराना स्टोर बिज़नेस शुरु करने के लिए आपको किसी डिग्री या विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आप में बिजनेस की समझ है और आप हिसाब किताब में अच्छे हैं तो आप महानगर में रहते हैं या फिर किसी छोटे शहर या कस्बे में किराना स्टोर बिजनेस शुरू करने का विकल्प आपके लिए हमेशा खुला है. क्योंकि यह लोगों की दैनिक जरूरतों से जुड़ा होता है इसलिए यह एक अधिक चलने वाला बिजनेस है. आपको इसे शुरू करने के लिए एक दुकान और कुछ निवेश राशि की आवश्यकता होती है. आपको अपनी दुकान में लोगों की जरूरत के अनुसार सामान रखना होगा जिसे बेच कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में फार्मेसी कैसे शुरु करें

किराना स्टोर बिजनेस शुरु करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें | Important Points To Remember Before Starting Grocery Store Business

लोकेशन का चुनाव – किराना स्टोर का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपनी किराना दुकान की लोकेशन के बारे में अच्छे से विचार कर लेना चाहिए. आपको ऐसी जगह पर दुकान लेनी चाहिए जहां पर आप अधिक से अधिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सकें. क्योंकि आप जितने अधिक ग्राहकों को बिक्री करेंगे उतना ही आपका मुनाफा बढ़ेगा.

मार्केट रिसर्च – किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में रिसर्च कर लेना जरूरी होता है. किराना स्टोर में भी आपको अपनी दुकान के आस पास रहने वाली आबादी की जरूरतों पर अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए.

होलसेलर का चुनाव – आपको किराना स्टोर खोलने से पहले किसी होलसेलर का भी चुनाव करना होगा क्योंकि आप जो माल रिटेल करेंगे उसे खरीदने के लिए आपको किसी होलसेलर की आवश्यकता होगी. तो ऐसे में आपको जहां सबसे किफायती दामों पर माल मिले आपको ऐसे होलसेलर को चुनना चाहिए.

सामान की वैरायटी – जैसा कि हम सब जानते हैं कि किराना स्टोर में जितना भी सामान रखा जाए उतना कम है. इसीलिए आपको अपने किराना स्टोर में अधिक से अधिक सामान रखना चाहिए जिससे आपके पास आया ग्राहक आप से सामान लेकर ही लौटे.

आवश्यक स्टाफ – अगर आप छोटे स्तर पर किराना स्टोर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं. तो आपको स्टाफ की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर करने का सोच रहे हैं. तो आपको अपनी दुकान में कुछ कुशल स्टाफ को भी रखना पड़ेगा.

दुकान का इंटीरियर –  एक किराना स्टोर में सैकड़ों तरीके के सामान बेचे जाते हैं. इनको रखने के लिए आपको लोहे या लकड़ी के रैक्स की जरूरत भी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें

किराना स्टोर बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस | Important License And Registration For Grocery Store Business

अगर आप छोटे स्तर पर किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर रहे हैं. तो आपको किसी विशेष रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर आप किराना स्टोर के बिजनेस को बड़े स्तर पर या फिर एक सुपर स्टोर की थीम पर शुरू कर रहे हैं तो आपको कुछ निम्नलिखित आवश्यक रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं.

  • कम्पनी रजिस्ट्रेशन – अपना बिज़नेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कम्पनी या फर्म को रजिस्टर करना होगा. आप अपनी फर्म को पार्टनरशिप, वन पर्सन कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड, या लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप आदि के तहत रजिस्टर कराना होगा.
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन – कोई भी बिज़नेस जिसका कुल टर्नओवर तय सीमा से अधिक है उन्हें जीएसटी के तहत अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा. इस के लिए आप किसी टैक्स सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
  • बिज़नेस लाइसेंस –  किसी भी बिज़नेस के लिए आपको अपने नगर के प्राधिकरण ( नगर निगम या नगर पालिका) आदि से लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें – भारत में पापड़ का बिज़नेस कैसे शुरु करें

किराना स्टोर सामान लिस्ट | Grocery Store Item List

लोगों की दैनिक जरूरतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में किराना स्टोर में रखे जाने वाले सामान की फेहरिस्त बहुत लंबी हो जाती है. अगर आप भी किराना स्टोर बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको भी अपने स्टोर में निम्नलिखित सामान रखना पड़ेगा.

  • आटा
  • चावल
  • दालें
  • बिस्किट
  • नमकीन
  • चिप्स
  • चॉकलेट
  • सैनिटरी आइटम्स
  • टूथपेस्ट
  • ब्रश
  • नमक
  • मसाले
  • खाने का तेल
  • ब्रेड
  • दूध
  • दही
  • शेविंग आइटम्स
  • डिओडरेंट
  • पानी
  • कोल्ड्रिंक
  • सोडा
  • ड्राई फ्रूट्स
  • शैंपू
  • हेयर ऑयल
  • क्रीम
  • बॉडी लोशन
  • बाथरूम क्लीनर
  • फ्लोर क्लीनर
  • झाडू
  • डस्टर
  • अन्य

यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें

किराना स्टोर बिजनेस में लागत | Cost In Grocery Store Business

वैसे तो किराना स्टोर में रखे जाने वाले सामान की कोई तय लिमिट नहीं है. आप अपनी लागत राशि के अनुसार जितना चाहें उतने अधिक प्रकार और मात्रा में सामान अपने किराना स्टोर में रख सकते हैं. आमतौर पर एक किराना स्टोर बिजनेस को शुरू करने में 1-2 लाख रुपए तक की लागत लग जाती है. वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहे हैंं तो यह लागत राशि और भी अधिक हो सकती है.

यह भी पढ़ें – भारत में टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरु करें

किराना स्टोर बिजनेस में मुनाफा | Profit In Grocery Store Business

किराना स्टोर बिजनेस में भारत में सबसे अधिक प्रचलित व्यवसायों में से एक है. ऐसे में निश्चित तौर पर ही यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बन जाता है. किराना स्टोर बिजनेस में कई प्रकार का सामान बेचा जाता है और इन सभी पर अलग-अलग मार्जिन होता है तो मुनाफा आपकी बिक्री पर निर्भर करता है. एक अनुमान के आधार पर आप 1-2 लाख रुपए तक की लागत लगाने पर 15-20 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आपने अपने दुकान में अधिक लागत लगा रहे हैं तो यह मुनाफा राशि और भी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

प्रश्न. क्या किराना स्टोर शुरु करके मुनाफा कमाया जा सकता है?

उत्तरः यह लोगों की दैनिक जरूरतों से जुड़ा बिज़नेस होता है. आपको अपनी दुकान में लोगों की जरूरत के अनुसार सामान रखना होगा जिसे बेच कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

प्रश्न. क्या मुझे किराना स्टोर शुरु करने के लिए लोन मिल सकता है?

उत्तरः जी हां, आप किराना स्टोर बिज़नेस शुरु करने के लिए किसी भी बैंक व एनबीएफसी में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप चाहें तो सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुद्रा लोन योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं.

प्रश्न. किराना स्टोर शुरु करने में कितनी लागत लगती है?

उत्तरःवैसे तो किराना स्टोर में रखे जाने वाले सामान की कोई तय लिमिट नहीं है. आमतौर पर एक किराना स्टोर बिजनेस को शुरू करने में 1-2 लाख रुपए तक की लागत लग जाती है.

यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया

प्रश्न. किराना स्टोर बिज़नेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन है?

उत्तरः किराना स्टोर बिजनेस में कई प्रकार का सामान बेचा जाता है और इन सभी पर अलग-अलग मार्जिन होता है . एक अनुमान के आधार पर आप 1-2 लाख रुपए तक की लागत लगाने पर 15-20 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया

 

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *