भारत में कम निवेश में ज़्यादा लाभ कमाने वाले छोटे व्यापार | High Earning Business ideas in Hindi

High Earning Business ideas in Hindi

कम पूंजी निवेश के व्यापार शुरू करने के आइडिया,Best Successful Business Ideas, Low Investment Business Ideas In Hindi

स्मॉल बिज़नेस आइडिया के बारे में जानें

क्या आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? क्या लाखों युवाओं और छोटे व्यापारियों की तरह आप भी ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें आपको निवेश कम करना पड़े लेकिन मुनाफा अधिक हो। आप कैसे व्यवसाय शुरू करें (Kaise Business Shuru kare) और किस तरह का बिज़नेस शुरू करें, इन्ही सवालों के जवाब इस लेख में दिए गए हैं। हालाँकि, व्यवसाय की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलंट भी बहुत मायने रखता है। हमनें ऐसे कुछ ऐसे सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Idea) के बारे में चर्चा की है जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।

रेस्टोरेंट बिजनेस (Start Restaurant Business in India)

जीवन की तीन बुनियादी आवश्यकताओं में से एक खानपान है, इसलिए ये व्यवसाय सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। आज की भागती दौड़ती ज़िंदगी में बहार भोजन करना आम चलन हो चुका है। इसके अलावा, पारिवारिक लोग भी हफ्ते में कम से कम एक बार बाहर खाना पसंद करते हैं। इसलिए, छोटे पैमाने पर बिज़नेस (Small Scale Business) शुरू करने के लिए रेस्टोरेंट एक अच्छा व्यवसाय है।

इस बिज़नेस में जब तक अच्छा भोजन परोसा जाएगा तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी। आप शुरू में एक छोटी फ़ूड लिस्ट से शुरुआत कर सकते हैं और समय व ग्राहकों की मांग के अनुसार फ़ूड-ऑप्शन बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप, दिन में तीन तरह का मेन्यू भी ग्राहकों को दे सकते हैं, ब्रेकफास्ट के लिए, लंच के लिए और डिनर के लिए। इस तरह आप अपने ग्राहकों की संख्या आसानी से बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अमेज़न पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें

ऑनलाइन व्यापार व्यवसाय  (Start Online Business in India)

वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है, इसलिए ज़्यादातर व्यवसाय ऑनलाइन भी मौजूद हैं। यह साबित हो चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले स्मॉल बिज़नेस (Online Small Business) उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है। तो अब इस तरह के छोटे बिज़नस भी शुरू हो रहे हैं जो इन ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया विशेषज्ञ (Social Media Specialist), ब्लॉगर्स (Blogers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रुरत होती है। गोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।

ब्लॉगिंग/ब्लॉग का व्यवसाय (Start Blogging/Blog) in India)

अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर एक छोटा बिज़नेस (Small Business) शुरू  करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग, वी-ब्लोगिंग (Video Blogging) के ज़रिए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इंटरनेट वर्तमान में इतना बड़ा माध्यम हो चुका है कि बड़े कलाकार भी अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसे एक अच्छा तारीका मानते है,जिनमें बॉलीवुड स्टार्स से लेकर स्टैंड-अप कॉमिडयन तक सभी शामिल हैं।

यहां दिलचस्प बात ये है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस विषय पर लिखते हैं या किसके बारे में वीडियो बनाते हैं। आपका उद्देश्य केवल यही होना चाहिए कि आप जिस बारे में भी लिख रहे हैं या विडियो बना रहे हैं वो पाठकों और दर्शकों के सवालों का जवाब दे सके और एंटरटेनिंग भी हो। इसमें कमाई इस तरह होती है कि कुछ व्लॉग प्लेटफार्मों के मामले में दर्शकों की संख्या के आधार पर भुगतान किया जाता है। जबकि अधिकांश ब्लॉग के मामले में, गूगल एडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से विज्ञापन मिलते हैं।

ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय (Start Travel Agency in India)

ट्रेवल करना आज के समय में सिर्फ लोगों का काम का ही हिस्सा नहीं रह गया है बल्कि ये उनका शौक भी है। दूसरे शहर या क्षेत्र में जाने वाले अक्सर कई तरह की परेशानियों से बचने के लिए ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) के पास जाते हैं ताकि वो उनके लिए सफ़र का इंतेज़ाम कर दें। लोग घूमने जाते हैं तो उनका एक उद्देश्य ये भी होता है कि वो किसी तरह के पेचीदा काम में ना फंसे और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) की सेवाएँ लेना पंसद करते हैं।

ट्रेवल एजेंसी खोलने के लिए कुछ सर्टिफिकेट लेने होंगे और एक अच्छा ऑफिस आपको चाहिए होगा। सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी और सुविधा से यात्रा करवा सकता है। आपके पास उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं। आप शुरुआत में कुछ हिस्सों को चुन सकते हैं जैसे हिमाचल, उत्तराखंड में लोगों को ट्रेवल पैकेज देना या दक्षिण भारत की चुनिंदा क्षेत्रों में लोगों के सफ़र का इंतेज़ाम करना आदि। यह वर्तमान में सबसे कामयाब छोटे व्यवसायों में से एक है।

रियल एस्टेट का व्यवसाय   (Start Real Estate Business in India)

एक रियल एस्टेट बिज़नेस है में आपको रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज़ की खरीद, बिक्री, मैनेजमेंट करना होता है। तो यदि आप एक अच्छे सैलर हैं और लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तो यह व्यवसाय आपके लिए ही है। इसमें एकमात्र निवेश है ऑफिस खरीदना या किराय पर लेना, और लाभ की कोई सीमा नहीं है। आप रेज़िडेंशियल, कमर्शियल और प्लाट, हर तरह की प्रॉपर्टी में डील कर सकते हैं। इस काम में बेहतर होने के लिए आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट (Real Estate Agent) बन सकते हैं। जितने अधिक से अधिक लोगों के साथ आपके अच्छे संबंध होंगें आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में उतनी ही मदद मिलेगी।

ऑनलाइन कोचिंग का व्यवसाय (Start Online Classes in India)

शिक्षा देना एक महान पेशा है और समाज में योगदान देने और युवा छात्रों के कौशल को बढ़ाने का एक शानदार तरीका भी। और वर्तमान में, इस प्रोफेशन को कम लागत वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) भी मान रहा रहा है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं और अच्छे मार्क्स के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं।

कोरोनावायरस महामारी के बाद आपको लोकेशन के लिए भी ज़्यादा सोचने या निवेश की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) की ओर लोगों का रुझान ज़्यादा बढ़ा है। आप घर बैठे ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। आप स्कूल में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स का अलावा भी कई अलग विषयों से संबंधित कोचिंग क्लासेस खोल सकते हैं। जैसे अलग-अलग भाषाओँ का ज्ञान फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन आदि। इसलिए यह व्यवसाय वर्तमान के सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है।

वेयरहाउस का व्यवसाय  (Start Warehouse business in India)

ई-कॉमर्स हमारे देश में सबसे ज़्यादा तेज़ी से बढ़ते बिज़नेस में से एक है और इसके चलते वेयरहाउस की मांग बढ़ती जा रही हैं। ई-कॉमर्स कम्पनियाँ खुद के वेयरहाउस खरीदने और मैनेज करने के बजाए स्थापित वेयरहाउस से संपर्क करती हैं और उनके यहाँ अपना सामान रखने और मैनेज करने के बदले अच्छा पैसा देती हैं।

आपको वेयरहाउस के लिए ज़्यादा बढ़ा निवेश करने की भी ज़रूरत नहीं है, आप एक गोदाम किराय पर ले सकते हैं और उसके बाद उसमें सेक्शन बना सकते हैं ताकि अलग-अलग कंपनियों का सामान आप वह रख सकें। आप इसे बढ़ाने के लिए सामान को डिलीवर करने की ज़िम्मेदारी भी ले सकते हैं जिसके बदले ई-कॉमर्स कम्पनियाँ आपको बहुँत अच्छा भुगतान दे सकती हैं।

वाईफाई का व्यवसाय

भारत में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। समाचार से लेकर मनोरंजन तक के लिए लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं और इसलिए वाई-फाई की मांग बढ़ती जा रही है। शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ये मांग बढ़ रही है क्योंकि इंटरनेट पर अन-लिमिटेड कंटेंट को देखने व पढ़ने के लिए मोबाइल डाटा कम रह जाता है और इसलिए लोग अन-लिमिटेड वाई-फाई प्लान लेना पसंद करते हैं।

आप एक छोटे इलाके में अपना वाई-फाई ब्रोड्बैंड स्थापित करके अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। निवेश के लिए आपको केवल एक ऑफिस किराय पर लेना होगा और उस इलाके में लोगों को कनेक्शन देने के लिए अपनी केबल बिछानी होगी लेकिन इसके बाद आप जितने चाहे उतने लोगों को कनेक्शन दे सकते हैं तो इसे वनटाइम इंवेस्टमेंट और मल्टिपल प्रॉफिट भी कहा जा सकते हैं। IAMAI-कन्तार क्यूब की रिपोर्ट की मुताबिक, भारत में वर्तमान में 62 करोड़ इंटरनेट यूज़र हैं जो 2025 तक बढ़कर 90 करोड़ हो सकते हैं। इसलिए इस व्यवसाय में अभी लाभ कमाने के अवसर बहुँत ज़्यादा हैं।

डे केयर का व्यवसाय सेवाएं (Day care Services in India)

भारत में अभी भी महिलाओ को ऑफिस में बच्चों को ले जाने की सुविधा नहीं दी गई है, इसके चलते कामकाजी माताओं (Working Mothers) को मुश्किल का सामना करना पड़ता है और महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करना कठिन हो जाता है। इसलिए डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मांग बढ़ती जा रही है। आपको ऐसी जगह स्थापित करनी होगी जहाँ माता-पिता अपने बच्चे छोड़कर जा सकें और ऐसे कर्मचारी चाहिए होंगें जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा जो बच्चों के लिए अनुकूल व सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़के जा सकें।

ये भी पढ़ें: फ़ोन पे से लोन कैसे ले

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है

Author: Adnan Ali