अमेज़न पर अपना बिजनेस कैसे शुरू करें: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, फीस | Amazon Business in Hindi

अमेज़न पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें

घर बैठे कैसे शुरू करें अमेजन पर अपना व्यापार,अमेजन पर अपना व्यापार कैसे शुरू करें, Starting an Amazon FBA business in hindi, How to start an Amazon Marketplace FBA business with low investment in hindi,Amazon par business kaise shuru karein, कैसे शुरू होता है अमेजन पर बिजनेस,Amazon Business in Hindi,अमेज़न पर बिज़नेस कैसे करें?

अमेज़न पर सामान कैसे बैचे: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और फीस

अधिकांश लोगों ने कभी न कभी अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचा है। लेकिन ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) की जानकारी ना होने के कारण लोग अक्सर सोचकर ही रह जाते हैं। आज हम इस लेख में बताएँगे कि आप कैसे अमेज़न पर ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं (How to Start online Business on Amazon) और लाभ कम सकते हैं।

वर्तमान में, Amazon विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। इसलिए Amazon के साथ काम करने में लाभ की संभावनाएं बहुँत ज़्यादा हैं। यदि आप सही तरीके का पालन करते हैं और अपना कुछ समय इस बिज़नेस में लगाते हैं तो निश्चित रूप से अमेज़न पर एक सफल व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आप अपनी 9 से 5 की नौकरी छोड़ने और पूरी तरह से घर से काम करने में भी सक्षम हो सकते हैं, जिससे आपको अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी भरपूर समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: कम निवेश अधिक लाभ कमाने वाले बेस्ट बिज़नेस आईडिया

अमेज़न बिज़नेस कैसे काम करता है? (How Amazon Business Works)
अमेज़न को आप एक मिडल-मैन के रूप में समझ सकते हैं। जो विक्रेता (seller) को ग्राहक और ग्राहकों को विक्रेता से मिलाता है। अमेज़न पर करोड़ों की संख्या में ग्राहक तरह-तरह का सामान लेने के लिए आते हैं। और लाखों की संख्या में विक्रेता Amazon पर मौजूद हैं जो अपना सामान बेचते हैं। इस तरह Amazon विक्रेताओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दे रहा है जहाँ उसका सामान खरीदने के लिए करोड़ों ग्राहक मौजूद हैं। एक ई-कॉमर्स रिपोर्ट के मुताबिक, हर महीने Amazon पर 19 करोड़ से ज़्यादा लोग केवल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने के लिए अमेज़न की वेबसाइट पर आते हैं। तो, आप अपना कोई भी सामान अमेज़न पर बेच सकते हैं और इसके बदले Amazon आपकी प्रत्येक सेल का कुछ हिस्सा लेता है। ये हिस्सा कितना है ये हम नीचे लेख में बताएंगें।

अमेज़न पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Registration on Amazon)
अमेज़न रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
आपको बिक्री शुरू करने के लिए Amazon.in पर एक विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करानी होगी:
• एक्टिव मोबाइल नंबर
• GST नंबर (या आप GST-फ्री कैटेगरी में बेच रहे हैं)
• पैन कार्ड
• एक्टिव बैंक खाता
• ईमेल आईडी
*जीएसटी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाने वाला एक टैक्स है। यह एक इन-डायरेक्ट टैक्स है जिसे भारत में कई अन्य टैक्स जैसे वेट, प्रोडक्ट चार्ज, सर्विस टैक्स आदि के बदले शुरू किया गया है।
• GST रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

अमेज़न पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
• रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
• अगर अमेज़न पर ग्राहक के रूप में आपका फोन न०, ईमेल आईडी रजिस्टर है तो SIgn in करें
• अगर नहीं है, तो ‘Create a new account on Amazon.in‘ पर क्लिक करें
• अपनी GST रजिस्टर्ड कंपनी का नाम दर्ज करें
• OTP के द्वारा मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
• अपने स्टोर का नाम व पता और समान की जानकारी दर्ज करें
• अपना पैन न० व GST न० दर्ज करें
• डेशबोर्ड पर ‘Products to sell’ का विकल्प चुनें और ‘Start Listing’ पर क्लिक करें
• अमेज़न के कैटलॉग पर अपना प्रोडक्ट ढूडने के लिए उसका नाम या बारकोड दर्ज करें
• अगर आपके द्वारा बेचे जाने वाला प्रोडक्ट Amazon पर अभी तक लिस्ट नहीं किया गया है तो ‘I’m adding a product not sold on Aamzon’ पर क्लिक करें
• अब अपने प्रोडक्ट की कीमत, गुणवत्ता और शिपिंग विकल्प दर्ज करें
• अब ‘Save and Finish’ पर क्लिक करें
• अब सेलिंग डैशबोर्ड पर जाएं और बची हुई जानकारी व अपने डिजिटल सिग्नेचर दर्ज करें
• अब ‘Launch your business’ पर क्लिक करें और इसके साथ ही आपका बिज़नेस अमेज़न पर शुरू हो चुका है

अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचें (How to Sell your product on Amazon)
एक बार ये तय कर लेने के बाद कि आप क्या बेचना चाहते हैं, आपको ये तय करना होगा कि आप कैसे अपना सामान Amazon पर बेचना चाहते हैं। अमेज़न पर सामान बेचने के तरीके निम्नलिखित हैं:

रेटल आर्बिट्रेज: इसमें स्थानीय रेटल स्टोर से सामान खरीदकर और उत्पादों को अमेज़ॅन पर बेच सकते है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छी रणनीति है जिनके पास निवेश के लिए कम पैसा है, लेकिन यह बेहद समय लेने वाली प्रक्रिया है क्योंकि आपको हमेशा ऐसा सामान ढूँढना होगा जिसे आप सस्ते दामों में खरीद सकें और ज़्यादा दाम में Amazon पर बेचकर लाभ कमा सकें।

थोक विक्रेता: थोक कंपनियां और विक्रेता बेचने के लिए निर्माताओं से थोक में सामान खरीदते हैं। आप रेटल स्टोर की तुलना में उनसे बहुत सस्ता सामान खरीद पाएंगे, लेकिन थोक विक्रेता यानी होलसेलर से सामान ज्याद संख्या में खरीदा जाता है और इसलिए आपके पास मोटी रकम होनी चाहिए।

मैन्युफैक्चरर: आप किसी निर्माता यानी मैन्युफैक्चरर से सीधे सामान खरीदकर और उसे अपना नाम यानी अपना ब्रांड देकर अमेज़न पर बेच सकते हैं। इसके अलावा अगर आप स्वयं किसी सामान के निर्माता हैं जैसे हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट, हैण्डस्टिच क्लॉथ आदि, तो आप स्वयं निर्माण के तौर पर भी Amazon पर अपना सामान बेच सकते हैं।

अमेज़न पर अपने सामान की डिलीवरी कैसे करें (How to Delivery your product through Amazon)
एक बार जब आपने Amazon पर सामान बेचना शुरू कर दिया तो अगला सवाल ये है कि आप उस सामान की डिलीवरी कैसे करेंगें। Amazon पर सामान डिलीवर करने के कई तरीके हैं, आप नीचे दिए इन विकल्पों में से किसी को भी सुविधानुसार चुन सकते हैं:

अमेज़ॅन का मर्चेंट प्रोग्राम: यदि आप ये विकल्प चुनते हैं तो आपको स्वयं ही अपने सामान की पैकेजिंग करनी होगी और खुद ही खरीदारों को इसकी डिलीवरी करनी होगी। जबकि यह सबसे सस्ता विकल्प है, यह सबसे अधिक समय लेने वाला भी है और पैकेजिंग व डिलीवरी के लिए आपको लोगों को नौकरी पर रखना पड़ सकता है।

ड्रॉपशीपिंग: इस विकल्प के अंतर्गत आपको एक ड्रॉपशीपिंग कंपनी से पार्टनरशिप करनी होती है। यानी आप जिस सप्लायर या होलसेलर कंपनी से सामान खरीदकर अमेज़न पर बेचना चाहते हैं आपको उसी से एग्रीमेंट करना होगा कि वो आपका सामान आपके ग्राहक को डिलीवर कर दें। आपको थोक में सामान होलसेलर से खरीदना होगा और लेकिन वो सामान उसके पास ही रहेगा और जब भी आपको इसकी डिलीवर करानी होगी होलसेलर स्वयं आपके ग्राहक तक सामान पहुंचा देगा।

Amazon FBA प्रोग्राम: इसके तहत, आप अपना सारा सामान Amazon को भेज देंगे और वे आपके लिए आपके ऑर्डर को डिलीवर करेंगे। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जिनके पास बहुत सारी चीज़ें खुद भेजने के लिए संसाधन नहीं हैं। बस ध्यान रखें कि अमेज़न इस सेवा के लिए शुल्क लेता है।

अभी तक ज़्यादातर अमेज़न विक्रेताओं के लिए Amazon FBA प्रोग्राम अब तक सबसे लाभदायक और सुविधाजनक डिलीवरी विकल्प रहा है।

ये भी पढ़ें: Phonepe से शून्य ब्याज दर पर लोन कैसे लें

Amazon Selling Business: फीस और शुल्क

फीस का प्रकार Amazon FBA     ड्रॉपशिपिंग स्वयं डिलीवरी करें
रैफरल फीस 2% से शुरू 2% से शुरू 2% से शुरू
क्लोज़िग फीस सामान की कीमत पर निर्भर करता है सामान की कीमत पर निर्भर करता है सामान की कीमत पर निर्भर करता है
शिपिंग फीस प्रति प्रोडक्ट ₹28 से शुरू प्रति प्रोडक्ट ₹38 से शुरू डिलीवरी का खर्च आप स्वयं उठाएँगे
अन्य फीस पैकिंग एंड स्टोरेज फीस

Amazon Seller App

आप अपने अमेज़न सेलर अकाउंट को चलते-फिरते भी मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन पर Amazon Seller App डाउनलोड करें और अपने व्यवसाय को कहीं भी, कभी से भी मैनेज करें।

अमेज़न सेलर ऐप का उपयोग करने के फायदे निम्नलिखित हैं:

• आप आसानी से उत्पाद बेच सकते हैं
• अपने Amazon Business की स्थिति पर नज़र रखें
• इन्वेंट्री और प्राइस अलर्ट को लेकर हमेशा अपडेट रहें
• खरीदारों के मैसेज व कमेन्ट का तुरंत जवाब दें

अमेज़न पर बिज़नेस करने के लाभ (Amazon Selling Business Pros)

लेख के इस भाग में हम बताएंगें कि अमेज़न पर बिज़नेस करने का क्या लाभ हैं। और आपको क्यों अमेज़न पर व्यवसाय करना चाहिए।

• उपलब्ध सभी ऑनलाइन बिज़नेस विकल्पों में से, अमेज़न अब तक सबसे ज़्यादा लाभ कमाने वाले बिज़नेस में से एक रहा है।
ग्राहकों की बड़ी संख्या तक पहुँच: अमेज़न अब तक दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। अमेज़न के पास 20 करोड़ से ज़्यादा प्राइम मेम्बेर्स हैं, और इनके अलावा भी करोड़ों की संख्या में लोग अमेज़न पर आकर खरीदारी करते हैं। इसलिए अमेज़न आपको ग्राहकों की एक बड़ी संख्या तक पहुँच देता है।
सीमित मार्केटिंग की आवश्यकता: अमेज़न पर अपना सामान बेचने के लिए आप कुछ विज्ञापन बना सकते हैं और सही KEYWORD का उपयोग करके अधिकतम ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो फ्री-लांस लेखकों की सहायता भी ले सकते हैं।

अमेज़ॅन व्यवसाय शुरू करना जटिल लग सकता है, लेकिन यदि आप सही तरीका जानते हैं तो यह इतना मुश्किल नहीं है। यदि आप हमारी सलाह का पालन करते हैं और AMZScout जैसे सॉफ़्टवेयर का लाभ उठाते हैं, तो आप एक ऐसा बिज़नेस बना सकते हैं जिस पर आपको गर्व होगा।

ये भी पढ़ें:फ़ोन पे से लोन कैसे ले

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न. Amazon का बिज़नेस मॉडल क्या है?
उत्तर: अमेज़न को आप एक मिडल-मैन के रूप में समझ सकते हैं। जो विक्रेता (Seller) को ग्राहक और ग्राहकों को विक्रेता से मिलाता है। अमेज़न पर करोड़ों की संख्या में ग्राहक तरह-तरह का सामान लेने के लिए आते हैं। और लाखों की संख्या में विक्रेता Amazon पर मौजूद हैं जो अपना सामान बेचते हैं। इस तरह Amazon विक्रेताओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दे रहा है जहाँ उसका सामान खरीदने के लिए करोड़ों ग्राहक मौजूद हैं।

प्रश्न.Amazon पर विक्रेता (Seller) के रूप रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
उत्तर: अमेज़न पर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक एक्टिव मोबाइल नंबर, GST नंबर (या आप GST-फ्री कैटेगरी में बेच रहे हैं), पैन कार्ड, एक्टिव बैंक खाता, ईमेल आईडी की ज़रूरत होगी।

प्रश्न. Amazon पर सामान बेचने के लिए कितनी फीस देनी होगी?
उत्तर: अमेज़न पर सामान बेचने के लिए आपको बेचे गए सामान की कमाई का कुछ हिस्सा Amazon को देना होता है। अमेज़न तीन तरह की फीस विक्रेता से लेता है। रैफरल फीस जो 2% से शुरू है, क्लोजिंग फीस जो बेचे गए सामान पर निर्भर करती है और शिपिंग फीस जो 28 रु. से 38 रु. तक है।

प्रश्न. Amazon Seller app क्या है?
उत्तर: आप Amazon Seller app के द्वारा अपने अमेज़न सेलर अकाउंट को चलते-फिरते भी मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन पर Amazon Seller App डाउनलोड करें और अपने व्यवसाय को कहीं भी, कभी से भी मैनेज करें

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *