पेटीएम ऐजेंट बनकर कमाएं हजारों रुपए, ये है ऐजेंट बनने का पूरा प्रोसेस। Paytm Service Agent Business Plan In Hindi

कैसे बनते हैं Paytm Service Agent

आधुनिक दुनिया में आज बेरोजगारी की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसीलिए आज कल ज्यादातर युवा कुछ न कुछ करने को भी तैयार है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं की Paytm Agent बन कर आप भी हजारों रुपए महीना कमा सकते हैं. इसके साथ ही इसका प्रोसेस भी काफी आसान है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में डिजिटल सुविधा काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसका मतलब ये है कि आज ज्यादातर लोग अपने फोन से ही सारे काम घर बैठे ऑनलाइन ही कर लेते हैं. जिसमें से एक पेटीएम भी आता है. Paytm के बारे में तो आजकल सभी लोग जानते ही हैं. लेकिन इसका ऐजेंट बनकर कैसे हजारों रुपए कमा सकते हैं. इस बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

Paytm Service agent देश की ऑनलाइन transaction की अग्रणी कंपनी Paytm ने शुरु किया है. जिसका मुख्य उद्देश्य अपने Business एवं product का विस्तार करने के साथ-साथ लोगों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है.

यह भी पढ़ें – फेसबुक से घर बैठे करें कमाई                                     

इस लेख में शामिल

  1. पेटीएम सर्विस ऐजेंट क्या होता है
  2. पेटीएम सर्विस ऐजेंट कैसे बनें
  3. पेटीएम सर्विस ऐजेंट के लिए जरुरी दस्तावेज
  4. पेटीएस सर्विस ऐजेंट बनने के फायदे
  5. पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनने से कितनी होगी कमाई
  6. इन बातों का रखें ध्यान
  7. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

पेटीएम सर्विस ऐजेंट क्या होता है। What is Paytm Service Agent

अब आपको बता दें कि आखिर Paytm Service Agent होता क्या है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी. दरअसल आपको बता दें कि पेटीएम भारत में एक बड़ी मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफार्म है. इसके द्वारा हम डिजिटल रूप से पैसे का लेन देन रिचार्ज इत्यादि कर पाते हैं. पेटीएम ने हाल ही में एक नया सर्विस Paytm Service Agent शुरू किया है. इसके साथ ही जब आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनते हैं तो फिर पेटीएम के सेवाओं को लोगों को बताते हैं और जब लोग आपके द्वारा उन सेवाओं से जोड़ते हैं तो फिर आपको बदले में कमीशन मिलता है. जैसे आपको Paytm EDC Card Machine, Paytm Fastag, Movies bookings, mobile prepaid recharge, train tickets, electricity bills etc सर्विसेज को बेचते हैं तो इसका कमीशन आपको मिलता है. जब आप एक Paytm Service Agent बन जाते हैं तो फिर ऊपर बताए गए सभी सेवाएं लोगों को देकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं और इसके लिए फुल टाइम की जरूरत भी नहीं है आप इन सभी काम को पार्ट टाइम में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कैसे शुरु करें जनसेवा केन्द्र 

पेटीएम सर्विस ऐजेंट कैसे बनें। How to Become Paytm Service Agent

आपको बता दें कि आपको Paytm Service Agent बनने के लिए कोई ज्यादा मस्क्कत नहीं करन होती है. ऐजेंट बनने के लिए तो सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आपको अच्छी कम्यूनिकेशन आनी चाहिए और इसके साथ ही आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना आवश्यक है.

  1. Paytm Service Agent बनने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा. उसके बाद आपको ऊपर दाहिने साइड पर Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा.
  2. Apply Now के बटन पर क्लिक करते ही नीचे के तरफ एक फॉर्म ओपन हो जाएगा अब इस फॉर्म में आपको अपनी सारी डिटेल्स सावधानी से भरनी होंगी. इसमें सबसे पहले आपको अपना नाम व लिंग बताना होगा. उसके बाद पूरा पता, संपर्क सूत्र, शैक्षिक योग्यता और फिर अपना जन्म तिथि को भरना होता है.
  3. इसके अलावा इस फॉर्म में आपको बताना होगा कि आपके पास एंड्रॉयड फोन है या नहीं और Webinar Session चुनने के बाद लास्ट में आप इनको ये बताएंगे कि आपको पेटीएम सर्विस एजेंट के बारे में कहां से पता चला और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को सबमिट कर देना है.
  4. इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद पेटीएम के एजेंट आपसे कांटेक्ट करेंगे और फिर बाकी के प्रोसेस को पूरा करेंगे.
  5. जब आप Paytm Service Agent बन जाएंगे तो पेटीएम के तरफ से आप को एक किट दिया जाएगा और इसके साथ ही कमिशन स्ट्रक्चर भी दिया जाएगा. जिसमें आपको कमीशन से जुड़ी सारी डिटेल्स उपलब्ध हो जाएंगी.

पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनने के लिए जरुरी दस्तावेज। Essential Documents for Paytm Service Agent 

पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है. जिसके बारे हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं. पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए और इसके अलावा आपको कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने होते हैं. जैसे की आपको अपने आधार कार्ड की छायाप्रति देनी होगी. उसके बाद आपको अपने उच्चतम शैक्षिणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी देना होगा. इसके साथ ही आपको अपने बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होती है. लेकिन इसके साथ ही ध्यान रहे कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने दस्तावेज की छायाप्रति बिलकुल भी उपलब्ध न कराएं.

यह भी पढ़ें – कैसे शुरु करें मग प्रिंटिंग बिजनेस 

पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनने के फायदे। Benefits Of Paytm Service Agent 

अब आपको पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनने के फायदे के बारे में बताते हैं. Paytm देश की एक अग्रणी कंपनी है. यह सभी क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों तक फैली हुई है. इसके साथ ही देश में यह व्यापारियों का पसंदीदा सर्विस प्रोवाइडर बन चुका है. इसके साथ ही यह लोगों को पैसे कमाने का भी अवसर देता है. साथ ही इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप देश के किसी भी कोने में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसमें समय की कोई पाबंदी नहीं है. आपको जितना समय मिले उतने में ही आप अच्छी इनकम कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि company द्वारा हर नए एजेंटों को शनिवार और रविवार को वेबिनार के माध्यम से training भी दी जाती है. साथ ही पुराने एजेंटों को और भी विस्तृत जानकारी दी जाती है जिससे उन्हें काम करने में आसानी हो सके. 

पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनने से कितनी होगी कमाई। Profit In Paytm Service Agent 

आप Paytm से एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप इसे फुल टाइम में करते हैं तो आप हर महीने हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

  1. आपको बता दें कि अगर आप किसी व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज 200 रुपए तक का करते हैं. और प्रतिदिन आप 10 रिचार्ज कर रहे हैं तो महीने में 1000 रुपए सिर्फ रिचार्ज करके ही कमा सकते हैं.
  2. इसके बाद अगर आप बिल पेमेंट भी कर रहे हैं तो आप इससे भी 600 रुपए तक महीना कमा सकते हैं.
  3. अब आप किसी का भी पेटीएम बैंक अकॉउंट खोल सकते हैं. जिससे एक अकॉउंट पर आपको करीब 50 रुपए का कमीशन मिलता है.
  4. साथ ही लोगों के पैसे निकाल कर और जमा करके भी आप महीने का 2000 रुपए तक कमा सकते है.
  5. इस हिसाब से अगर आप सभी चीजों को एक साथ जोड़ेंगे तो आप महीने का 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते है. इसके साथ ही ये बात आपके मेहनत पर भी निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें – कैसे बनें सफल यू-ट्यूबर 

इन बातों का रखें ध्यान। Things to Keep In Mind 

पेटीएम एक डिजिटल मनी ट्रांस्जैक्शन है जिसमें आपको कई सावधानियां भी बरतनी होती हैं. इसीलिए आपको बता दें कि ऐजेंट बनने के बाद आपको किन बातों का ज्यादा ध्यान रखना है.

  1. सबसे पहले आपको मनी ट्रांसेक्शन पर ध्यान देना होगा ताकी सही तरीके से काम हो सके.
  2. इसके बाद लोगों को इस सर्विस के बारे में सही-सही जानकारी देनी होगी.
  3. साथ ही पेटीएम के नाम से फ्रॉड करने वालों से भी काफी सतर्क रहना होगा.
  4. इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमैंट करते समय सेफ साइट का यूज करना चाहिए. जिससे आपका डेटा लीक न हो जाए.
  5. साथ ही आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है. जिसमें आपको पेटीएम सर्विस ऐजेंट केवाईसी डिटेल्स जैसा कुछ लिखा हो.

इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए ही आप एक अच्छे पेटीएम ऐजेंट बन सकते हैं. इसके साथ ही आप इससे हर महीने घर बैठे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कैसे शुरु करें अपना कोचिंग सेंटर 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

प्रश्न. पेटीएम सर्विस ऐजेंट कौन बन सकता है.
उत्तर: आपको बता दें कि Paytm Service Agent वह सभी लोग बन सकते हैं जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक है. साथ ही उनके पास अपना एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन मौजूद है.

प्रश्न. क्या हम अपना खुद के व्यवसाय के साथ पेटीएम सर्विस एजेंट बन सकते हैं?
उत्तर: जी हां आप अपना कोई भी काम करते हुए पार्ट टाइम में पेटीएम सर्विस एजेंट का काम कर सकते हैं. 

प्रश्न. पेटीएम सर्विस ऐजेंट बनकर कितना कमाया जा सकता है.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर महीने का 25 हजार या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं. साथ ही ये आपकी मेहनत और समय पर भी निर्भर करता है.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *