पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर पैसा कमाएं | Paper Bag Making Business Plan In Hindi

पेपर बैग बनाने का बिजनेस

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. इस वजह से भारत में तमाम तरह के निर्माण कार्य भी करे जा रहे हैं साथ ही बढ़ती आबादी के चलते प्रदूषण के स्तर में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि आजकल प्लास्टिक बैग के उपयोग को बंद करने की मुहिम चलाई जा रही है. वहीं भारत के कई राज्य तो ऐसे हैं जहां प्लास्टिक बैग का उपयोग करने पर प्रतिबंध है. प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. ऐसे में पेपर बैग की मांग में भारी इजाफा हुआ है. तो अगरआप भी एक नए बिजनेस की तलाश में हैं तो पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है. इस लेख में हम आपको पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने से जुड़ी तमाम जानकारियां देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें – एलइडी बल्ब का व्यापार कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल प्रमुख बिंदु

  1. पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
  2. पेपर बैग बनाने के लिए आवश्यक सामान व संसाधन
  3. घर में पेपर बैग बनाने का तरीका
  4. पेपर बैग बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
  5. पेपर बैग बिजनेस में लगने वाली लागत
  6. पेपर बैग बिजनेस से होने वाला मुनाफा
  7. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | How To Start Paper Bag Making Business Plan

प्रदूषण कम करने को लेकर लगातार प्लास्टिक बैग के उपयोग न करने की मुहिम चलाई जा रही है. यही कारण है कि तेजी से पेपर बैग के उपयोग में इजाफा देखने को मिल रहा है. पेपर बैग बिजनेस भारत में एक उभरता बिजनेस आइडिया है. पेपर बैग बनाने का व्यवसाय शुरू करना काफी आसान है हालांकि आपको इसके लिए कुछ लागत लगानी पड़ सकती है. आप कुछ मशीनें लगाकर पेपर बैग बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो बहुत ही मामूली लागत में पेपर बैग बनाने का बिजनेस घर पर भी शुरु कर सकते हैं. पेपर बैग बनाने से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है. लेख को अंत तक पढ़ें.

पेपर बैग बनाने की बिजनेस में आवश्यक सामान व संसाधन | Basic Resources For Starting Paper Bag Making Business

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ संसाधनों व कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ सकती है. पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधनों व सामग्री की जानकारी निम्नलिखित हैं.

  • रॉ मटेरियल – जब आप किसी भी चीज का प्रोडक्शन करते हैं तो आपको कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है पेपर बैग बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल की लिस्ट निम्नलिखित है.
  1. पेपर रोल – Brown Craft Paper, White Craft Paper, Butter Craft Paper
  2. ग्लू इंक
  3. प्रिंटिंग इंक
  4. गोंद
  5. स्ट्रिंग्स

नोट – पेपर पर बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल को आप अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं. अगर आप चाहें तो यह सामान ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

  • मशीनरी – अगर आप पेपर बैग बनाने के बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए पेपर बैग बनाने वाली मशीनरी की आवश्यकता पड़ने वाली है. आप चाहें तो इस मशीन को ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं. वहीं इस मशीन को ऑनलाइन खरीदने व अन्य जानकारी के लिए आप https://www.indiamart.comhttps://india.alibaba.com/index.html पर विजिट कर सकते हैं.
  • हॉल या कमरा – अगर आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं. तो आपको इसके लिए 500-700 स्क्वायर फ़ीट के हॉल या कमरे की आवश्यकता पड़ सकती है. वहीं आप इसे बिना मशीनरी सेटअप के अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं.
  • स्टाफ – आपको अपने पेपर बैग बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता भी पड़ने वाली है. ध्यान रखें कि आपके स्टाफ को पहले से ही इस बिजनेस में अनुभव होना चाहिए. हालांकि अगर आप इस बिजनेस को घर से शुरू कर रहे हैं तो आप अकेले भी इसे शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – सैनेटरी पैड का बिजनेस शुरु कर कमाएं लाखों रुपए

घर में पेपर बैग बनाने का तरीका | Homemade Paper Making Bag Process In Hindi

दोस्तो जैसा कि हमने लेख में ऊपर चर्चा की है कि देशभर में प्लास्टिक बैग की मांग में भारी इजाफा हुआ है तो ऐसे में पेपर बैग की डिमांड शहर से लेकर गांव में हर जगह है. अगर आप के पास पेपर बैग मशीन सेटअप करने का बजट नहीं है तब भी आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं. घर मैं पेपर बैग बनाने का तरीका निम्नलिखित है.

  • स्टेप 01 – घर में हाथ से पेपर बैग बनाने के लिए आपके पास इसके लिए लगने वाला रॉ मटेरियल (पेपर रोल, कटिंग का सामान, ग्लू आदि) होना चाहिए.
  • स्टेप 02 – बैग बनाने के लिए मौजूद सभी रॉ मैटेरियल को मनचाही डिजाइन के अनुसार काट लें.
  • स्टेप 03 – कटिंग के बाद दोनों कागज के टुकड़ों को मोड़कर अच्छी तरह चिपका कर सुखा लें.
  • स्टेप 04 – कटिंग व चिपकाए जाने के बाद पेपर बैग मैं पंचिंग मशीन की की मदद से हैंड टैग लगाने के लिए छेद कर लें और हैंडटैग लगा दें.
  • स्टेप 05 – अगर आप पेपर बैग को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं कलर की मदद से डिजाइन भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें – सैनेटरी पैड का बिजनेस शुरु कर कमाएं लाखों रुपए

पेपर बैग बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस | Important Licence And Registration

किसी भी बिजनेस को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आपको उसे कानूनी वैधता प्रदान करनी होती है. la ऐसे में पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको कुछ रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस लेने पड़ सकते हैं. यह आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस निम्नलिखित है.

अगर आप छोटे स्तर पर किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर रहे हैं. तो आपको किसी विशेष रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर आप किराना स्टोर के बिजनेस को बड़े स्तर पर या फिर एक सुपर स्टोर की थीम पर शुरू कर रहे हैं तो आपको कुछ निम्नलिखित आवश्यक रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं.

  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन –  आपको अपने पेपरबैग बनाने के बिजनेस का उद्योग आधार बनवाना पड़ सकता है. आप इसे MSME की वेबसाइट पर रजिस्टर करवा सकते हैं.
  • कम्पनी रजिस्ट्रेशन – अपना बिज़नेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कम्पनी या फर्म को रजिस्टर करना होगा. आप अपनी फर्म को पार्टनरशिप, वन पर्सन कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड, या लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप आदि के तहत रजिस्टर कराना होगा.
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन – कोई भी बिज़नेस जिसका कुल टर्नओवर तय सीमा से अधिक है उन्हें जीएसटी के तहत अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा. इस के लिए आप किसी टैक्स सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
  • बिज़नेस लाइसेंस –  किसी भी बिज़नेस के लिए आपको अपने नगर के प्राधिकरण ( नगर निगम या नगर पालिका) आदि से लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें –  कार ड्राइविंग स्कूल कैसे शुरु करें

पेपर बैग बनाने के बिजनेस में लगने वाली लागत | Cost In Paper Bag Making Business

पेपर बैग बनाने के बिजनेस में लगने वाली लागत सीधे तौर पर आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करने वाली है. अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर मशीनरी सेटअप के साथ शुरू कर रहे हैं. तो आपको इसमें मशीनरी, भूमि, आदि में लागत लगानी होगी जो कि एक अनुमान के आधार पर लगभग 10-12 लाख रुपए तक होने वाली है. वहीं अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर अपने घर से ही शुरु कर रहे हैं तो आपको इसमें मामूली सी लागत लगानी होती है. आप इसे महज कुछ हजार से भी शुरु कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –  सफल यूट्यूबर कैसे बनें 

पेपर बैग बनाने के बिजनेस में मुनाफा | Profit In Paper Bag Making Business

दोस्तों पेपर बैग बनाने का बिजनेस एक प्रोडक्शन बेस्ड बिजनेस है. तो गौरतलब है इसमें होने वाला मुनाफा भी आपके द्वारा किए जाने वाले उत्पादन पर ही निर्भर करेगा. आप जितने अधिक बैग बनाएंगे उतना ही अधिक आप मुनाफा कमा सकते हैं. आमतौर पर पेपर बैग पर मिलने वाला प्रति किलो मार्जिन 15-20 रुपए तक होता है.तो अगर आप मशीनरी सेटअप के साथ इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो तो आप इसके जरिए लगभग 50-70 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. वहीं अगर आप घर में ही बैग बनाने का काम कर रहे हैं तो यह मुनाफा राशि 8-10 हजार रुपए तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें –  भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस शुरु कर कमाएं पैसे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

प्रश्न. क्या पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने में बहुत अधिक लागत लगती है?

उत्तर: आपके बिजनेस में लगने वाली लागत आपके बिजनेस के प्रकार पर निर्भर करेगी. अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो इसमें 10 से 15 लाख रुपए तक की लागत लग सकती है. वहीं अगर आप इसे घर से शुरू कर रहे हैं तो यह लागत बहुत ही मामूली होगी.

प्रश्न. क्या पेपर बैग बनाने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता होती है?

उत्तर: जी नहीं आपको पेपर में बनाने के लिए किसी से विशेष लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती. हालांकि आपको अपने बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि करना पड़ सकता है.

प्रश्न. पेपर बैग की भारत में क्या डिमांड है?

उत्तर: प्रदूषण कम करने को लेकर लगातार प्लास्टिक बैग के उपयोग न करने की मुहिम चलाई जा रही है. यही कारण है कि तेजी से पेपर बैग के उपयोग में इजाफा देखने को मिल रहा है. पेपर बैग बिजनेस भारत में एक उभरता बिजनेस आइडिया है.

प्रश्न. पेपर बैग बना कर हर महीने कितना कमाया जा सकता है?

उत्तर: आमतौर पर पेपर बैग पर मिलने वाला प्रति किलो मार्जिन 15-20 रुपए तक होता है.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
पेपर बैग बनाने का बिजनेस

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *